विधानसभा क्षेत्र-60 पन्ना हेतु दल गठित कर दायित्व सौंपे

पन्ना 29 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने रिटर्निंग आफिसर 60 पन्ना के अन्तर्गत निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित कर दायित्व सौंपे हैं। जिसमें कु. दिव्या जैन नायब तहसीलदार पन्ना को प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो का निर्वहन हेतु दायित्व सौंपे हैं। इसी प्रकार श्री इन्द्रकुमार गौतम राजस्व निरीक्षक को शिकायत एवं समाधान तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य, श्री रज्जब मोहम्मद सहायक ग्रेड-3 को आयोग के नियमों-निर्देशों का संधारण एवं प्रस्तुतीकरण एवं कार्यवाही, श्री आशीष कुमार रैकवार सहायक गे्रड-3 को कानून व्यवस्था, फाईनल बाउंड ओवर से संबंधित कार्य वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य तथा श्री आदित्य नायक सहायक गे्रड-3 को मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गठित दल विधानसभा क्षेत्र पन्ना-60 से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वाहन करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 394-2645

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति