जिलेभर में मिल-बांचे कार्यक्रम आयोजित जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों ने भी किया बच्चों से संवाद

पन्ना 31 अगस्त 18/शासन के निर्देशानुसार जिले की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मिल-बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य पंजीकृत वालेन्टियर्स ने संबंधित शाला पहुंचकर बच्चों से संवाद किया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने माध्यमिक शाला बल्देव मंदिर पन्ना, कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्राथमिक शाला सुकरात, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने प्राथमिक पटपरिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह ने माध्यमिक शाला बडागांव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम ने माध्यमिक शाला धरमपुर, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री अशोक चतुर्वेदी ने माध्यमिक शाला राघवेन्द्र टोला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने माध्यमिक शाला मकरीकुठार तथा जिला परियोजना समन्वयक श्री विष्णु त्रिपाठी ने माध्यमिक शाला रानीपुर पहुंचकर बच्चों से संवाद किया।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं वालेन्टियर का हार्दिक स्वागत किया गया। शाला स्तर पर बच्चों द्वारा विगत शैक्षणिक सत्र में किए गए विभिन्न कार्यो जैसे कक्षा में लर्निंग आउट कम्स के पोस्टर्स तथा विद्यालय मंे आसपास की खोज, बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों, शाला स्तर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के चित्रों, शाला की बाल पत्रिका दक्षता उन्नयन अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत तैयार सामग्री का प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद सुबह 11.30 बजे तक शाला में उपस्थित वालेन्टियर्स द्वारा बच्चों से संवाद किया गया। सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बच्चों एवं पालकों को मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण सुनाया गया। जिसके बाद पालक शिक्षक संघ एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी। मिल-बांचे कार्यक्रम के दौरान गिफ्ट-अ-बुक कैम्पेन एवं बुक बैंक कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में वालेन्टियर्स द्वारा लगभग 5 हजार पुस्तकों का वितरण शाला के बच्चों को किया गया।
समाचार क्रमांक 422-2673

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति