विधानसभा क्षेत्र-58 पवई हेतु दल गठित कर दायित्व सौंपे
पन्ना 30 अगस्त 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने रिटर्निंग आफिसर 58 पवई के अन्तर्गत निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित कर दायित्व सौंपे हैं। जिसमें कु. दीपा चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पवई को प्रभारी अधिकारी एवं निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यो का निर्वहन हेतु दायित्व सौंपे हैं। श्री संदीप सिंह नायब तहसीलदार शाहनगर को शिकायत एवं समाधान तथा निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य, स्वीप नोडल प्रभारी (शाहनगर) का दायित्व सौंपा है। कु. आस्था चढार नायब तहसीलदार पवई को कानून व्यवस्था, फाईनल बाउंड ओवर से संबंधित कार्य वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य, स्वीप नोडल प्रभारी (पवई) का दायित्व सौंपा है। श्री शंकर कुशवाहा सहायक गे्रड-2 पवई को आयोग के नियमों-निर्देशों का संधारण एवं प्रस्तुतीकरण एवं कार्यवाही तथा श्री संजीव पटेल शिक्षक को मतदाता सूची से संबंधित समस्त कार्य का दायित्व सौंपा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि गठित दल विधानसभा क्षेत्र पवई-58 से संबंधित समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 406-2657
समाचार क्रमांक 406-2657
Comments
Post a Comment