निर्वाचक नामावली में दावे अ©र आपत्ति लिये जाने की अंतिम तिथि आज
पन्ना 30 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 तक निर्धारित की है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिले के सभी युवाओं से अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से आज ही जुडवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों, भूतपूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आगामी चुनाव में खडे होने के इच्छुक सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि अनिवार्य रूप से कर लेवें। मतदाता सूची में नाम नही होने पर अथवा किसी तरह के दावा-आपत्ति के संबंध में तत्काल अपना आवेदन संबंधित बीएलओ अथवा तहसीलदार को प्रस्तुत करें।
समाचार क्रमांक 410-2661
समाचार क्रमांक 410-2661
Comments
Post a Comment