संकुल केन्द्र मैन्हा अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण लापरवाहों को नोटिस जारी एवं विभागीय जांच संस्थित

पन्ना 31 अगस्त 18/जिला स्तरीय निरीक्षण दल प्रभारी श्री विष्णु त्रिपाठी डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा विगत दिवस संकुल केन्द्र मैन्हा अन्तर्गत संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इन निरीक्षण दलों का गठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा किया गया है। निरीक्षण में शासकीय हाईस्कूल मैन्हा में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि श्री बाल्मीकी बागरी अध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शा. हाईस्कूल मैन्हा को 23 एवं 24 अगस्त को एवं श्री प्रदीप कुमार अवस्थी अध्यापक शा.मा.शाला अमरई कला को 18 अगस्त से 21 अगस्त तक तथा 24 अगस्त को अनुपस्थित पाए जाने पर इनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की गयी है।

    श्री रघुनाथ सिंह सहायक अध्यापक शा.मा.शा पौडीकला को 2 दिवस, श्री राजेश सिंह सहायक अध्यापक शा.प्रा.शाला मैन्हा को एक दिवस, श्री कुंजन सिंह अध्यापक एवं श्री बृजलाल सिंह सहायक अध्यापक हाईस्कूल मैन्हा को दो दिवस, श्री विभूति रंजन गुप्त को 2 दिवस एवं श्री श्रवण कुमार चतुर्वेदी अध्यापक को एक दिवस बगैर अवकाश स्वीकृत कराए संस्था से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।

    शासकीय हाईस्कूल मैन्हा में पदस्थ श्री रावेन्द्र सिंह चैहान को अध्यापक को 2 दिवस, श्री सतीश सिंह अध्यापक (पीटीआई), श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव सहायक अध्यापक, श्री राजेश सिंह सहायक अध्यापक, श्री के.एल. दहायत लिपिक, श्री डीबी सिंह एवं श्री पी.एस. मरावी भृत्य को एक-एक दिवस अवैधानिक अनुपस्थित पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अनुपस्थित दिवसों को अवैतनिक करते हुए डायजनाॅन करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह श्री प्रकाश श्रीवास्तव संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 शा.प्रा.शा. बडी खम्हरिया संकुल मैन्हा को अवैधानिक रूप से अनुपस्थित पाए जाने पर इस दिवस के लिए अवैतनिक करते हुए डायजनाॅन करने का आदेश जारी किया गया है।
समाचार क्रमांक 438-2689

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति