जिले के विद्यार्थियों के लिए श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया भोपाल में आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य

पन्ना 30 अगस्त 18/श्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिले के विद्यार्थियों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। यह प्रक्रिया मुगालिया छाप नीलबड के पास स्थित विद्यालय भोपाल में 4 सितंबर 2018 से प्रारंभ होगी। दिनांक 04 सितंबर को कक्षा 6वीं के लिए, 05 सितंबर को कक्षा 7वीं एवं 9वीं के लिए तथा 06 सितंबर को कक्षा 8वीं एवं 11वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय मंे सभी कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है। इन दस्तावेजों में पिछली कक्षा उत्तीर्ण अंकसूची, टीसी, आधार कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग छात्र-छात्राओं का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, संबंधित छात्र/छात्रा के पिता/पालक का भवन एवं संनिर्माण मण्डल का श्रमिक पंजीयन कार्ड एवं पालक/अभिभावक का निवास प्रमाण हेतु वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेन्स/आधार कार्ड इन सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं दो छायाप्रतियां ले जाना अनिवार्य है। साथ ही अभिभावक/पालक एवं विद्यार्थी दोनों की पासपोर्ट साईज की 6 फोटो ले जाना आवश्यक है।
समाचार क्रमांक 420-2671                                                                 

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति