मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन आज पन्ना में

पन्ना 29 अगस्त 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने के अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अनुक्रम में 29 अगस्त को पन्ना जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ। स्थानीय स्तर पर इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 30 अगस्त को जिला स्तरीय वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय पन्ना आना होगा।

    जिले के स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय स्तर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता डाइट पन्ना में होगी जबकि छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तर की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन दोपहर 12 से 4 बजे के मध्य होगा। पन्ना की विभिन्न तहसीलों के तहसीलदार एवं विभिन्न तहसीलों के क्षेत्रीय स्वीप नोडल अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वह तहसील स्तर पर विजेताओं को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें। एसडीएम पन्ना श्री बी.बी. पांडे ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के एस अभिनव आयोजन में सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य संपादित करें।

    उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय होगा -’’निष्पक्ष मतदान से ही समर्थ भारत का निर्माण होगा।’’ जिला स्तर पर निबंध प्रतियोगिता का विषय होगा-’’लोकतंत्र के विकास में निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया कितनी सहायक है।’’
समाचार क्रमांक 397-2648

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति