शालाओं में ’’मिल बाॅंचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम आज

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं वालेन्टियर्स प्रातः 10 बजे संबंधित शालाओं में उपस्थित होंगे। उनके स्वागत के बाद प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक वालेन्टियर्स द्वारा बच्चों से संवाद किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत संबंधित शाला की न्यूनतम कक्षा की पाठ्य पुस्तक से अथवा शाला पुस्कालय में उपलब्ध किसी रूचिकर पुस्तक के एक अंश/पाठ का वाचन कराया जाएगा। पढे गए अंश पर रूचिकर प्रश्न, सामूहिक परिचर्चा, पढने की कला से संबंधित बातचीत की जा सकती है। इसके अतिरिक्त वालेन्टियर्स कोई छोटी कहानी, किसी महापुरूष के प्रेरक प्रसंग, स्वयं के अनुभव, जीवन में सफलता हेतु पढाई के महत्व आदि पर चर्चा कर बच्चों के परिवेश से जुडी पहेलियां बूझ सकते है। जिसके बाद प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री जी के संदेश का सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी आमंत्रित किए जाएंगे। दोपहर 12.30 बजे से पालक शिक्षक संघ एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निर्धारित एजेण्डानुसार विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
समाचार क्रमांक 408-2659
Comments
Post a Comment