Posts

Showing posts from June, 2018

जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेला आईटीआई पन्ना में आयोजित लगभग 2900 युवाओं ने कराया पंजीयन, 21 कम्पनियों में चयनित हुए 1776 युवा जीवन में रूके नही, एक लक्ष्य हासिल कर अगले लक्ष्य की ओर बढते जाएं-श्री यादव चयन के बाद भी युवा निरंतर कौशल उन्नयन करते रहें, मिलेंगे और बेहतर रोजगार-कलेक्टर

Image
पन्ना 30 जून 18/शासन की मंशा अनुरूप जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने शनिवार 30 जून को वृहद कौशल एवं रोजगार मेला 2018 का आयोजन किया गया। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनकपुर रोड पन्ना में आयोजित किया गया। मेले में जिलेभर से आए 2900 युवाओं के पंजीकरण उपरांत इन 21 कम्पनियों द्वारा चयन की प्रक्रिया की गयी, जिसमें 1776 युवाओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम में स्वरोजगार संबंधी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय की गयी।     वृहद कौशल एवं रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को पढा-लिखाकर बड़ा करने का दायित्व माता-पिता ने भलीभांति निभाया है। अब युवाओं द्वारा जिम्मेदारी उठाने का समय है। युवा अपनी जिम्मेदारी समझें और रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। इसके लिए यदि उन्हें अपने घर से दूर जाना पडे तो भी जाना चाहिए। नये माहौल एवं नई परेशानियों के आगे रूक...

शा.महा. के समस्त प्राचार्य अशासकीय संस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 30 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन हेतु शासकीय महाविद्यालय के समस्त प्राचार्यो को उनसे संबंधित अशासकीय संस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि वह अपनी-अपनी संस्थाओं के विद्यार्थियों का पंजीयन कराएं तथा संबंधित अशासकीय संस्थाओं के विद्यार्थियों का भी पंजीयन कराएं। इस हेतु प्रत्येक संस्था में एक कर्मचारी की ड्यिूटी इस कार्य के लिए लगाएं। प्रोफाईल पंजीयन हेतु मुख्य रूप से तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें आधार कार्ड, समग्र आई.डी. एवं डिजीटल जाति प्रमाण पत्र। जिन विद्यार्थियों के पास डिजीटल प्रमाण पत्र नहीं हैं उन्हें नवीन डिजीटल प्रमाण पत्र बनाने हेतु बताएंगे।     उन्होंने सभी शासकीय संस्थाओं के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि समय सीमा बैठक में अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समय पर अपनी संस्था एवं अधीनस्थ अशासकीय संस्थाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे एवं वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से अपनी प्रगति से अवगत कराएंग...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 30 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 35 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम हरदुआ निवासी श्री सिल्ला प्रसाद चैधरी को उपचार के लिए 35 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री चैधरी के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 369-1926

भूतपूर्व सैनिकों के लिए एनटीपीसी पावर प्लांट खण्डवा में 54 गार्ड एवं 6 गनमैनों के रिक्त पद

Image
पन्ना 30 जून 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने बताया है कि एनटीपीसी पावर प्लांट खण्डवा में 54 गार्ड (जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है) एवं 06 गनमैनों के लिए पद खाली है। वहां रहने की पूरी व्यवस्था कम्पनी की होगी एवं सेलरी डीजीआर रेट पर मिलेगा।     उन्होंने छतरपुर एवं पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है, को सूचित किया है कि वे अपना नाम पूरे दस्तावेज के साथ इस कार्यालय में जल्द से जल्द उपस्थित होकर दर्ज कराएं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 370-1927

आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष निर्धारित

Image
पन्ना 30 जून 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि आपदा प्रबंध के लिए नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष निर्धारित किए गए हैं। प्राकृतिक आपदा से विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की सूचना नियंत्रण कक्ष में प्राप्त होने पर तत्परतापूर्वक आपदा प्रबंधन दल सक्रिय होकर कार्यवाही करेंगे।     उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के लिए नियंत्रण अधिकारी श्री रत्ने कुमार वर्मा (मो.नं. 8962699159) एवं (दूरभाष नम्बर 07732-252011) सहायक अभियंता पन्ना शहर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील मुख्यालय पन्ना, अजयगढ़, गुनौर के लिए नियंत्रण अधिकारी श्री सौरभ तिवारी (मो.नं. 9425613783) एवं (दूरभाष नम्बर 07732-252011) सहायक अभियंता (सं./सं.) उपसंभाग पन्ना को नियुक्त किया गया है। तहसील मुख्यालय अमानगंज, शाहनगर के लिए नियंत्रण अधिकारी श्री आर.के. शर्मा (मो.नं. 9425613847) एवं (दूरभाष नम्बर 07733-268222) सहायक अभियंता (सं./सं.) उप संभाग पवई को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पन्ना में दूरभाष क्रमांक 07732-252755 एवं मो.नं. 9425613839 में सम्पर्क कर सूचित ...

गोपनीय सामग्री थानों से निकालने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 30 जून 18/अपर कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2018 दिनांक 3 जुलाई एवं 12 जुलाई 2018 से आयोजित हो रही है। परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों के कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षाओं के व्यवस्थित तथा परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने व नकल की रोकथाम एवं प्रेक्षक के रूप में परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।     उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र शा.आर.पी. हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय नं.-1 पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर (9826076584) को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। शा. बालक हायर सेकेण्डरी विद्याल पवई के लिए तहसीलदार पवई श्री संजय दुबे, शा. बालक हायर सेेकेण्डरी विद्यालय अजयगढ़ के लिए तहसीलदार अजयगढ़ श्री राजेन्द्र मिश्र, शा. हायर सेकेण्डर...

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 जुलाई को

Image
पन्ना 29 जून 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 3 जुलाई 2018 को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 30 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में 3 जुलाई को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 349-1906

वृहद जाॅब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन आज अवसर का लाभ उठाएं युवा

Image
पन्ना 29 जून 18/मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 30 जून को प्रातः 9.00 बजे 4.00 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था ( प्ज्प् ) जनकपुर रोड, पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद कौषल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। मेले में विभिन्न कंपनियां जिनमें एल. एण्ड टी. कंसट्रक्षन स्किल इन्स्टीट्यूट, मुम्बई, एल. एण्ड टी. इन्ष्योरेंस, प्ैै ैक्ठ सिक्योरिटी सर्विस, डप्2ब् सिक्यासेरिटी प्रायवेट लिमिटेड, ळ 4 ै सिक्योर साल्युषन गुड़गांव, श्री बालाजी मोटर्स, षिवषक्ति बायोटेक भोपाल, लियेबल बायोटेक लिमिटेड जबलपुर, रिलायेबल फस्र्ट अहमदाबाद, प्रथम एजूकेषन फाउण्डेषन छतरपुर, एल.आई.सी पन्ना, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस पन्ना, ग्रोफास्ट डायमण्ड सागर, नव कृषिधन बायो क्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड, सी-पेट भोपाल आदि कंपनियां भाग ले रही हैं। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन ने बताया है कि इस मेले में टेलीकाॅम, हेल्थकेयर, कंस...

पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 29 जून 18/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय, द्वारा एन.एस.ए.पी. योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृदधावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना के समस्त पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग 30 जून 2018 तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।      इस संबंध में जारी प्रपत्र के अनुसार अभी भी लगभग 1.46 लाख पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं है। सीडिंग से पता चलेगा कि संभवतः हितग्राही वर्तमान में संबंधित ग्राम पंचायत व वार्ड में निवासरत है अथवा नहीं? क्या आधार में उनका पंजीयन नहीं हो सका है। निर्देश दिये गये हैं कि यदि किसी पेंशन हितग्राही के पास आधार नंबर उपलब्ध नहीं है, उक्त स्थिति में 30 जून से पूर्व हितग्राहियों का आधार हेतु पंजीयन कराना सुनिश्चित किया जाये। 30 जून 2018 तक पेंशन हितग्राहियों के आधार नंबर की सीडिंग पेंशन पोर्टल पर सुनिश्चित करने हेतु पेंशन पोर्टल से ऐसे पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त करने के निर्देष दिये गये हैं, जिनके आधार नंबर पेंशन पोर्टल पर दर...

जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण की बैठक आज

Image
पन्ना 29 जून 18/जिला स्तरीय पर्यावरण संघात निर्धारण प्राधिकरण (डीईआईएए) की बैठक 30 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति श्री मनोज खत्री ने सभी संबंधितों से बैठक में नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है। समाचार क्रमांक 351-1908

भावान्तर योजनान्तर्गत प्याज का विक्रय की अंतिम तिथि आज

Image
पन्ना 29 जून 18/मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2018-19 के लिये प्याज भावान्तर योजना लागू की गई है। कलेक्टर पन्ना ने जिले के कृषकों से अह्नवान किया है कि जिले में प्याज का उत्पादन करने वाले सभी पंजीकृत कृषक पन्ना कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्याज फसल का भावान्तर योजना में विक्रय कराएं। राज्य शासन द्वारा प्याज का घोषित समर्थन मूल्य 800/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिसकी प्रथम अवधि 16 मई से 30 जून तक निर्धारित की गई है। द्वितीय भावान्तर अवधि 01 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान यदि पंजीकृत किसान द्वारा पंजीकृत भंडारित मात्रा का विक्रय किया जाता है, तो इस विक्रय मात्रा के लिये डैच् से कम भावान्तर भाव होने पर भावान्तर की राषि ऐसे किसान को भुगतान की जावेगी।     इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यान ने बताया है कि पन्ना जिले में कुल 531 कृषकों द्वारा प्याज भावान्तर योजना में पंजीयन कराया गया है। जिसमें 24 जून 2018 तक की स्थिति में सिर्फ 03 कृषकों द्वारा कुल 183.18 क्विंटल प्याज भावान्तर योजनान्तर्गत विक्रय की गई है। समाचार क्रमांक 352-1909

निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के पालक आज कर सकते हैं आवेदन

पन्ना 29 जून 18/निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जाना है। जिसके लिए जिले के कुल 399 निजी विद्यालयों में कुल 4374 सीटें आरक्षित की गयी है। प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आॅनलाईन है जिसकी अंतिम तिथि को बढाते हुए 23 जून से 30 जून 2018 कर दिया गया है। अब तक कुल 3340 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बहुत सारी सीटों के लिए अभी भी आवेदन प्राप्त होना शेष है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने पात्रता की श्रेणी में आनेे वाले समस्त बच्चों एवं उनके पालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने निकटतम बीआरसी कार्यालय में स्थापित हेल्पडेस्क अथवा किसी भी कम्प्यूटर सेंटर से अपने बच्चे के प्रवेश का फार्म मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पदध्तजमचवतजंस  के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व भरकर शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करें। समाचार क्रमांक 353-1910

असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार आवेदन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 29 जून 18/भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 1996 में उत्कृष्ट बालक/बालिकाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किए जाने के दृष्टिकोण से असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार स्थापित किया गया है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने बताया है कि पात्रता के लिए भारत में रहने वाले 05 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए (संबंधित वर्ष के 31 जुलाई तक की स्थिति अनुसार), राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई लिखाई में उपलब्धियां (जैसे-लगातार दो वर्ष से गणित में पहला स्थान), खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत एवं कोई अन्य क्षेत्र जो केन्द्रीय, चयन समिति के निर्णय के अनुसार पहचान प्रदाय करने योग्य हो।     उन्होंने बाल श्री पुरस्कार हेतु योग्य बालक/बालिकाओं से आवेदन 30 जून 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य डाक घर के पास इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना से प्राप्त कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07732-250579 है। स...

पहला शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ आवेदन की अंतिम तिथि आज

पन्ना 29 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी है।     उन्होंने बताया कि शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय तुलसीनगर भोपाल में प्रवेश सत्र 2018-19 म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रतिभा उन्नयन के अवसर संस्कृत भाषा एवं साहित्य में सन्निहत ज्ञान विज्ञयता और दृष्टिशक्ति के प्रसार एवं कैरियर ओरिएन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि यह विद्यालय संस्कृत शिक्षा के पारम्परारिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तरीय विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इस विद्यालय में कक्षा 12व...

जिले में अब तक 51.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 29 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 51.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 58.8 मि.मी., गुनौर में 54.4 मि.मी., पवई में 95.0 मि.मी., शाहनगर में 45.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 3.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 50.8 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 74.6 मि.मी., गुनौर में 35.3 मि.मी., पवई में 50.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 70.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 23.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 29 जून को जिले की औसत वर्षा 8.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 19.1 मि.मी., गुनौर में 3.0 मि.मी., पवई में 11.0 मि.मी., शाहनगर में 7.6 तथा अजयगढ़ में 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 356-1913

माह जुलाई में लगेंगे महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर

Image
पन्ना 29 जून 18/परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत माह जुलाई में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक पन्ना तथा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजयगढ, देवेन्द्रनगर, अमानगंज, पवई तथा शाहनगर को निर्देश दिए है कि आयोजित होने वाले शिविरों में निर्धारित समय पर पहुंचकर शिविरों को सफल बनाए।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिला स्तर पर जिला चिकित्सालय पन्ना में प्रतिदिन नसबंदी आपरेशन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को देवेन्द्रनगर, 12 जुलाई को गुनौर, 13 जुलाई को अमानगंज, 14 जुलाई को पवई, 15 जुलाई को शाहनगर, 16 जुलाई को अजयगढ, 17 जुलाई को शाहनगर, 18 जुलाई को देवेन्द्रनगर, 19 जुलाई को गुनौर, 20 जुलाई को अमानगंज, 21 जुलाई को पवई, 22 जुलाई को शाहनगर, 23 जुलाई को अजयगढ़ एवं 24 जुलाई को शाहनगर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।     उन्होंने बताया कि प्रत्येक महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को प्रत्येक कैम्प में 5-5 नसबंदी आपरेशन कराने का...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बोये जाने वाली खरीफ फसलों का बीमा 16 अगस्त तक निर्धारित

पन्ना 29 जून 18/खरीफ मौसम वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बोये जाने वाली खरीफ फसलों का बीमा कराने की ऋणी तथा अऋणी कृषकों के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2018 शासन द्वारा निर्धारित की गयी है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया है कि जिला स्तर पर मूंग/उड़द, तहसील स्तर पर ज्वार/तिल तथा पटवारी हल्का स्तर पर धान सिंचित/धान असिंचित/सोयाबीन/अरहर फसलें अधिसूचित की गयी हैं।     उन्होंने कृषक बंधुओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि के अन्दर बोयी गयी फसलों का बीमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें। विस्तृत जानकारी हेतु कृषकबन्धु अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी/वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी/फसल बीमा कम्पनी एवं संबंधित बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 358-1915

सडक दुर्घटना में मृतिका के वैद्य वारिस को आर्थिक सहायता

पन्ना 29 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं नायब तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 5 मई 2018 को ग्राम लुहरहाई में सतना बांदा रोड पर बांदा से आ रही जुगनू बस नम्बर एमपी पी-2310 से शाम 5.30 बजे पिंटू यादव की दुकान के पास खडी बच्ची संयोगिता पुत्री दीपचन्द्र गौड़ उम्र 07 वर्ष निवासी ग्राम लुहरहाई की बस दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (बस क्र. एमपी  पी 2310) की टक्कर से कु. संयोगिता की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पिता दीपचन्द्र गौड निवासी ग्राम लुहरहाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने मृतक संयोगिता के पिता लक्ष्मीनारायण निवासी ग्राम लुहरहाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है। समाचार क्रमांक 359-1916

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता व्यवस्था हेतु श्री कुशवाहा नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 29 जून 18/मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2018 आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा को क्विज प्रतियोगिता की सम्पूर्ण कार्यवाही एवं व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने श्री कुशवाहा को निर्देश दिए हैं कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल से प्राप्त प्रतियोगिता संबंधित विवरणिका में दिए गए निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही एवं व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 360-1917

मुख्यमंत्री ने दो जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता

पन्ना 29 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से दो जरूरतमंद को एक लाख 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम रैकरा तहसील सिमरिया निवासी श्रीमती गुलाब बाई पटेल को उपचार के लिए 50 हजार रूपये तथा श्रीमती सविता पटेल को 75 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि इन दोनों के उपचार के लिए मोहनलाल हरगोविंददास होस्पिटल राइट टाउन जबलपुर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 361-1918

वृहद कौशल एवं रोजगार मेला आज प्रातः 9 बजे से श्री मिश्रा रहेंगे सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व

पन्ना 29 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि शासन की मंशानुसार जिले में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन 30 जून 2018 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय आईटीआई पन्ना में किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करंेगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 8 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।     उन्होंने बताया कि जिला रोजगार अधिकारी पन्ना टेन्ट स्टाॅल, साउण्ड, कुर्सी की व्यवस्था करने के साथ-साथ सम्पूर्ण आयोजन की मानीटरिंग करना, नियोजकों के ठहरने की व्यवस्था करना, प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस व्यवस्था कराएंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्न...

गोपनीय सामग्री वितरण हेतु श्री द्विवेदी कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त

पन्ना 29 जून 18/मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल पूरक एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक द्वितीय अवसर परीक्षा की गोपनीय सामग्री मंडल के अधिकृत अधिकारी/ कर्मचारियों के माध्यम से जिले की समन्वयक संस्था पर संबंधित केन्द्राध्यक्षों को वितरण कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय द्विवेदी को कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।     अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने श्री द्विवेदी को निर्देशित किया है कि वह माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशों के पालन में गोपनीय सामग्री का वितरण कराना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 363-1920

सरल बिजली बिल योजना मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018

Image
पन्ना 29 जून 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ओ.पी. सोनी ने बताया है कि सरल बिजली बिल स्कीम मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों के परिवारों के घरेलू संयोजनों को मात्र 200 रूपये प्रतिमाह की दर से विद्युत प्रदाय करने के लिए यह स्कीम लागू की जा रही है। स्कीम दिनांक 01 जुलाई 2018 (बिल अगस्त 2018) से प्रारंभ की जाएगी। स्कीम अन्तर्गत घर में बल्व, पंखा एवं टी.वी. चलाने के लिए बिलिंग खपत अधिकतम 100 यूनिट तक रखी जाएगी। जिस घर में एयरकंडीशन, हीटर होगा तथा कुल भार 1000 वाट से अधिक होगा वह इस योजना के पात्र नही होंगे। स्कीम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों द्वारा आवेदन पत्र भरकर विद्युत वितरण कम्पनी के निकटतम कार्यालय/कैम्प में जमा किया जाएगा। इसके लिए परिशिष्ट-2 फार्म वितरण केन्द्र में भरा जाएगा।     उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 के तहत यह स्कीम मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत श्रमिकों व बीपीएल उपभोक्ताओं के घरेलू ...

अब समायरा भी हंसने-खेलने लगी है

Image
पन्ना 29 जून 18/बच्चे हंसते-खेलते ही अच्छे लगते हैं। पर कभी-कभी उनकी इस हंसी को किसी की नजर लग जाती है। इन बच्चों को लगने वाली सबसे बुरी नजर कुपोषण की है। कुपोषण की इस बुरी नजर से बच्चों को बचाने में माता-पिता के साथ-साथ आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्निप का अमला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जिनकी सतत निगरानी एवं प्रयासों के कारण ही समायरा जैसे कई बच्चे स्वस्थ जीवन जीने लगे हैं।     समायरा खान का जन्म जुलाई 2015 में पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अमानगंज में हुआ। जिसे आंगनवाडी केन्द्र में कार्यकर्ता श्रीमती रेखा खरे द्वारा पंजीकृत किया गया। कार्यकर्ता द्वारा हर माह समायरा का वजन लेकर उसे वृद्धि चार्ट में अंकित किया जाता था। इसी दौरान आंगनवाडी कार्यकर्ता ने वजन और एमयूएसी माप लेने के बाद पाया कि समायरा वृद्धि चार्ट की लाल रेखा में आ गयी है। यह लाल रेखा कुछ और नही कुपोषण के खतरे का इशारा थी। समायरा कुपोषण का शिकार हो चुकी थी।     आंगनवाडी कार्यकर्ता और स्निप का अमला तत्काल समायरा के माता-पिता श्रीमती आशिया बेगम और श्री अजीर खान से मिले। उन्होंने माता...

भूमि स्वामी अब अपनी भूमि का डायवर्सन स्वयं कर सकेगा

पन्ना 29 जून 18/भूमि के डायवर्सजन के लिये अब किसी क¨ भी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के न्यायालय से अनुमति लेने की जरूरत नहीं ह¨गी। अब भूमि स्वामी अपनी भूमि का विधि-सम्मत जैसा चाहे, डायवर्सन कर सकेगा। उसे केवल डायवर्सन के अनुसार भूमि उपय¨ग के लिये देय भू-राजस्व एवं प्रीमियम की राशि की स्वयं गणना कर राशि जमा करानी ह¨गी अ©र इसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी क¨ देनी ह¨गी। यह रसीद ही डायवर्सन का प्रमाण मानी जायेगी। अनुज्ञा लेने का प्रावधान अब समाप्त किया जा रहा है। संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में विधानसभा में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (संश¨धन) विधेयक-2018 पारित किया जा चुका है। नामांतरण के बाद मिलेगी निःशुल्क प्रति नामांतरण का आदेश ह¨ने के बाद अब सभी संबंधित पक्ष¨ं क¨ आदेश अ©र सभी भू-अभिलेख¨ं में दर्ज ह¨ जाने के बाद उसकी निरूशुल्क प्रति दी जायेगी। यह प्रावधान भी किया गया है कि भूमि स्वामी जितनी चाहे, उतनी भूमि स्वयं के लिये रखकर शेष भूमि बाँट सकेगा। निजी एजेंसी करेगी सीमांकन सीमांकन के मामले जल्दी निपटाने के लिये अब निजी प्राधिकृत एजेंसी की मदद ली जायेगी। प्रत्येक जिले के...

वैज्ञानिकों द्वारा सलैया में कृषकों को तिल पर प्रशिक्षण

Image
पन्ना 28 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा गत दिवस ग्राम सलैया विकास खण्ड अजयगढ़ में तिल की उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हिम्मत सिंह ठाकुर, पहलवान सिंह, देवराज सिंह, टेकचंद कुशवाह, आशाराम केवट एवं अन्य 41 कृषक उपस्थित रहे।     डाॅ0 किरार ने खरीफ की प्रमुख फसलों में कृषकों द्वारा अपनायी जा रही स्थानीय कृषि पद्धति की जानकारी ली। कृषकों ने गांव की प्रमुख फसले. तिल, उड़द, अरहर एवं धान को बताया गया। तिल की पैदावार बहुत कम लगभग 1 क्विंटल प्रति एकड़ तक आती है। उन्होंने बताया कि खरीफ की सभी फसलों की बुवाई छिड़ककर करते हैं। रासायनिक उर्वरक खरीफ फसलों में बहुत ही कम डालते हैं और नींदा समस्या अधिक रहती है। कीट व्याधियों से भी फसल को नुकसान होता है। कृषकों द्वारा उपर्युक्त कम उत्पादन के प्रमुख कारण बताये गये। प्रशिक्षण में डाॅ0 किरार द्वारा तिल की उन्नत तकनीक अन्तर्गत प्रमुख किस्म टी.के.जी 308, एवं टी.के.जी. 306 की विशेषताओं के अन्तर्गत किस्म की अवधि 80-85 दिन उपज 7-8 क्विंटल/हे0 बताया गया। इसमें तेल 48 से...

मुख्यमंत्री ने 50 हजार रूपये की दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 28 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम रैयासाटा निवासी श्री प्रकाश विश्वकर्मा को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। यह राशि श्री विश्वकर्मा के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 338-1895

पन्ना टाईगर रिजर्व बाघों की विलुप्ती से पुनःस्थापना ने बनाया शोध एवं अध्ययन का केन्द्र भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के अलावा विदेशों से प्रशिक्षण प्राप्त करने लोग आने लगे हैं

Image
पन्ना 28 जून 18/पन्ना टाईगर उद्यान की स्थापना यूं तो वर्ष 1981 में हुई थी, जिसे वर्ष 1994 में टाईगर रिजर्व के रूप में मान्यता मिली। लेकिन इसे आकर्षण का केन्द्र पन्ना टाईगर रिजर्व द्वारा बुनी गयी बाघों की विलुप्ति से पुनःस्थापना की कहानी ने बनाया है। आज यह न केवल देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रहा है बल्कि देश-विदेश के अधिकारी/कर्मचारियों के लिए शोध एवं अध्ययन का केन्द्र बन गया है।     पन्ना टाईगर रिजर्व का कोर क्षेत्र 576 वर्ग किलो मीटर तथा बफर क्षेत्र 1021 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है। विश्व प्रसिद्ध सांस्कृतिक पर्यटन स्थल खजुराहो से इसका पर्यटन प्रवेश द्वार ’’मडला’’ महज 25 किलो मीटर दूर है। बाघों से आबाद रहने वाला पन्ना टाईगर रिजर्व विभिन्न कारणों से फरवरी 2009 में बाघ विहीन हो गया था। जिसके बाद इन विपरित परिस्थितियों में पार्क प्रबंधन के द्वारा भारतीय वन जीव संस्थान देहरादून के विशेषज्ञों की मदद से सितंबर 2009 में पन्ना बाघ पुनः स्थापना योजना की व्यापक रूप रेखा तैयार की गयी। योजना के अन्तर्गत 4 बाघिन व 2 वयस्क नर बाघों को बाघ पुनसर््थापना के संस्थापक बाघों की आबादी...

ग्राम सब्दुआ में मनाया गया स्कूल चले अभियान कार्यक्रम

Image
पन्ना 28 जून 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा ग्राम सब्दुआ में 27 जून 2018 को स्कूल चले अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों के स्वागत के लिए मिथलेष त्यागी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुये सभी अतिथियों द्वारा यह बताया गया कि स्कूल सभी को जाना अनिवार्य है। जिससे कोई भी बच्चा छूटा न रहे तथा यह भी बताया गया कि षौचालय का घरों में होना अतिआवष्यक है। जिससे हमारे गांव तथा आस-पास गंदगी न फैले तथा वातावरण साफ स्वच्छ रहे। गांव के बच्चे निरोगी रहे तथा सभी मन साफ और निर्मल रहे यह जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीष कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री सुरेष यादव तथा ग्राम के सरपंच श्री यादव उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 340-1897

समग्र पोर्टल पर परिवारों के डाटा शुद्धतापूर्वक फीड करने के निर्देश

Image
पन्ना 28 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि समग्र पोर्टल पर परिवारों एवं व्यक्तियों के डाटा शुद्धतापूर्वक फीड कराएं। उन्होंने कहा है कि दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों/वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करंे कि समग्र पोर्टल में परिवारों एवं व्यक्तियों का डाटा शुद्ध, प्रमाणिक एवं विश्वसनीय बनाए रखने हेतु पूर्ण सावधानी रखें। परिवारों एवं व्यक्तियों के डाटा में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटिपूर्ण जानकारी दर्ज होने व कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। समाचार क्रमांक 341-1898

जिले में अब तक 42.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

पन्ना 28 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 42.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 39.7 मि.मी., गुनौर में 51.4 मि.मी., पवई में 84.0 मि.मी., शाहनगर में 38.3 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 36.7 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 47.4 मि.मी., गुनौर में 29.2 मि.मी., पवई में 49.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 44.3 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 13.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 28 जून को जिले की औसत वर्षा 12.1 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 7.2 मि.मी., गुनौर में 20.3 मि.मी., पवई में 23.3 मि.मी., शाहनगर में 9.4 तथा अजयगढ़ में 0.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 342-1899

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पन्ना 28 जून 18/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) पन्ना में 23 जून से 28 जून तक 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पन्ना के सहयोग से आरसेटी में आयोजित किया गया। जिसमें पन्ना शहर के बीपीएल कार्डधारक एवं गरीबी स्तर से नीचे के 20 युवाओं एवं युवतियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया।     प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन 28 जून को आरसेटी भवन के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चन्दपुरिया सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना, श्रीमती अरूणा अवस्थी नगरपालिका पन्ना एवं आर.के. गुप्ता एफएलसी लीड बैंक पन्ना उपस्थित रहे। आरसेटी निदेशक एचआर अहिरवार द्वारा अतिथियों का फुलमाला से स्वागत किया गया। श्री विनय सिंह राजपूत संकाय आरसेटी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।     सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना श्री चन्दपुरिया ने प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय योजनाओं के दौरान बैंक से लोन लेकर अपने व्यापार को बढाने की बात कही और बैंक किश्त समय पर चुकाने के लिए कहा गया। साथ ...

शिक्षकों के प्रतिवाद समाधान कारक न पाए जाने पर की गयी अनुशासनात्मक कार्यवाही कलेक्टर के निर्देशन पर शिक्षकों विरूद्ध हुई अनुशासनात्मक कार्यवाही

पन्ना 28 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द पन्ना द्वारा माह अप्रैल 2018 में किए गए निरीक्षण के दौरान बंद पायी गयी शालाओं/अनुपस्थित या शाला देर से पहुंचने वाले शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। सूचना पत्र का जबाव संबंधित शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिन शिक्षकों के प्रतिवाद समाधान कारक नही पाए गए उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की गयी।     जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया कि कलेक्टर के अनुमोदन के पश्चात् शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गयी है। जिसमें से 4 शिक्षकों के निलंबन, 6 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने, एक शिक्षक की सेवा समाप्ति, 27 शिक्षकों की वेतन काटे जाने की कार्यवाही की गयी तथा 29 शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। समाचार क्रमांक 344-1901

शौचालय निर्माण न कराने पर अध्यापक/सहायक अध्यापक पर हुई कार्यवाही

Image
पन्ना 28 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि श्री काली चरण यादव सहायक अध्यापक शा.प्रा.शा. आश्रम देवराभापतपुर, संकुल केन्द्र शास.उमावि. बनहरीकलां जिला पन्ना द्वारा वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुए स्वयं के घर में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। इसी प्रकार श्री दुल्ली गौंड सहायक अध्यापक शास.प्रा.शा. अमहां संकुल केन्द्र शास. उमावि. मोहन्द्रा, श्री बृज कुमार गौंड अध्यापक शास.मा.शा. ककरा संकुल केन्द्र शास.उमावि. हरदुआ खम्हरिया, श्री सुन्दर लाल अहिरवार अध्यापक शास. कन्या मा.शा. हरदुआ खम्हरिया (पटेल) संकुल केन्द्र शा.उमावि. हरदुआ खम्हरिया एवं श्री नारायण सिंह यादव सहायक अध्यापक शास.प्रा.शा. कुंवरपुर संकुल केन्द्र शास. उमावि. बृजपुर द्वारा भी अपने स्वयं के घर में शौचालय का निर्माण नही कराया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।     उन्होंने संबंधित अध्यापक/सहायक अध्यापक को मध्यप्रदेश अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं सेवा शर्ते) नियम 2008 के नियम 08 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन सभ...

पवई एवं अजयगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 4-4 विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
पन्ना 28 जून 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 26 जून को पवई क्षेत्रान्तर्गत 04 एवं दिनांक 27 जून को अजयगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 04 विधिक साक्षरता शिविर श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के मुख्य आतिथ्य एवं श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागणों, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल प्राचार्य/प्रभारी, चिकित्सक, सरपंच/सचिव के सहभागिता से आयोजित किया गया।     जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जीलानी ने बताया कि 26 जून 2018 को उपजेल पवई में श्री माखनलाल झोड़, सचिव-जि.वि.से.प्रा. पन्ना, अपर जिला न्यायाधीश पवई श्री राजेश कुमार रावतकर एवं श्री मुहम्मद जीलानी जि.वि.स.अधि. के माध्यम से शिविर में उपस्थित बंदियों को मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह, प्ली-बारगेनिंग, बंदियों के हितार्थ अन्य विधिक जानकारी एवं अधिवक्ता हाल पवई में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को  मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह एवं प्ली-बारगेनिंग संबंधित जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि शा...

क्रास माॅनीटरिंग कार्य 29 से 30 जून तक करेंगे माॅनीटरकर्ता

Image
पन्ना 28 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेशानुसार जिला पन्ना अन्तर्गत 25 से 30 जून तक शासकीय प्रथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में चल रहे बेसलाइन टेस्ट की माॅनीटरिंग कार्य जहां शाला मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। वही यह कार्य क्रास माॅनीटरिंग के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के समस्त टीजीटी/पीजीटी शिक्षकों से भी कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। क्रास माॅनीटरिंग कार्य माॅनीटरकर्ता 29 से 30 जून तक किसी भी विद्याल में पहुंचकर करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा है कि बेसलाइन टेस्ट ईमानदारी एवं निष्पक्षता से करने के साथ-साथ केन्द्रीय विद्यालय के स्टाफ सदस्य का बेसलाइन माॅनीटरिंग में पूर्ण सहयोग करें। समाचार क्रमांक 347-1904

वृहद जाॅब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन 30 जून को अवसर का लाभ उठाएं युवा

Image
पन्ना 28 जून 18/मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 30 जून को प्रातः 9.00 बजे 4.00 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था ( प्ज्प् ) जनकपुर रोड, पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद कौषल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। मेले में विभिन्न कंपनियां जिनमें एल. एण्ड टी. कंसट्रक्षन स्किल इन्स्टीट्यूट, मुम्बई, एल. एण्ड टी. इन्ष्योरेंस, प्ैै ैक्ठ सिक्योरिटी सर्विस, डप्2ब् सिक्यासेरिटी प्रायवेट लिमिटेड, ळ 4 ै सिक्योर साल्युषन गुड़गांव, श्री बालाजी मोटर्स, षिवषक्ति बायोटेक भोपाल, लियेबल बायोटेक लिमिटेड जबलपुर, रिलायेबल फस्र्ट अहमदाबाद, प्रथम एजूकेषन फाउण्डेषन छतरपुर, एल.आई.सी पन्ना, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस पन्ना, ग्रोफास्ट डायमण्ड सागर, नव कृषिधन बायो क्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड, सी-पेट भोपाल आदि कंपनियां भाग ले रही हैं। जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन ने बताया है कि इस मेले में टेलीकाॅम, हेल्थकेयर, क...

असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार आवेदन 30 जून तक

Image
पन्ना 27 जून 18/भारत सरकार मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 1996 में उत्कृष्ट बालक/बालिकाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किए जाने के दृष्टिकोण से असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल श्री पुरूस्कार स्थापित किया गया है। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास (सशक्तिकरण) पन्ना ने बताया है कि पात्रता के लिए भारत में रहने वाले 05 वर्ष या इससे अधिक आयु के बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए (संबंधित वर्ष के 31 जुलाई तक की स्थिति अनुसार), राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाई लिखाई में उपलब्धियां (जैसे-लगातार दो वर्ष से गणित में पहला स्थान), खेल, कला, संस्कृति, समाज सेवा, संगीत एवं कोई अन्य क्षेत्र जो केन्द्रीय, चयन समिति के निर्णय के अनुसार पहचान प्रदाय करने योग्य हो।     उन्होंने बाल श्री पुरस्कार हेतु योग्य बालक/बालिकाओं से आवेदन 30 जून 2018 तक जमा करने की अपील की है। आवेदक निःशुल्क आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी हेतु जिला महिला कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07732-250579 है। समाचार क्रमांक 321-1878

रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018 रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत स्नान यात्रा के साथ होगी आज से जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में स्नान यात्रा कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा निकलेगी 14 जुलाई को

Image
पन्ना 27 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि जिले की ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत 28 जून को स्नान यात्रा के साथ होगी। रथयात्रा महोत्सव के अन्तर्गत पहले दिन 28 जून ज्येष्ट शुल्क पक्ष पूर्णमासी दिन शुक्रवार को जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में सुबह 9.30 बजे से भगवान की स्नान यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्नान यात्रा के पश्चात् भगवान जगदीश स्वामी 15 दिन के लिए बीमार हो जाएंगे एवं 15 दिन के बाद आषाढ कृष्ण अमावस्या दिन गुरूवार 12 जुलाई को पथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अगले दिन 13 जुलाई को रात्रि 8 बजे धूप कपूर की झांकी के दर्शन होंगे।      उन्होंने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बडर दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलक...

पहला शा. कन्या आवासीय संत विद्यालय भोपालस्कृ में प्रारंभ आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित

Image
पन्ना 27 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन की तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी है।     उन्होंने बताया कि शा. कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय तुलसीनगर भोपाल में प्रवेश सत्र 2018-19 म0प्र0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिए आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रतिभा उन्नयन के अवसर संस्कृत भाषा एवं साहित्य में सन्निहत ज्ञान विज्ञयता और दृष्टिशक्ति के प्रसार एवं कैरियर ओरिएन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय भोपाल में प्रारंभ किया जा रहा है।     उन्होंने बताया कि यह विद्यालय संस्कृत शिक्षा के पारम्परारिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य समन्वय स्थापित कर प्रदेश स्तरीय विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। इस विद्यालय में कक्...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम खोरा निवासी राजकुमार लोध को 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह श्री लोध के उपचार के लिए केंसर होस्पिटल एण्ड रिसर्च इन्स्टिटीयूट ग्वालियर को जारी की गयी है। समाचार क्रमांक 324-1881

बैठक स्थगित

Image
पन्ना 27 जून 18/कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून 2018 को स्थाई शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जाना था। यह बैठक अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्थाई शिक्षा समिति ने बताया कि आगामी बैठक की सूचना अलग से जारी की जाएगी। समाचार क्रमांक 325-1882

लापरवाह तीन सहायक शिक्षक निलंबित दो सहायक शिक्षक की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी

पन्ना 27 जून 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 20 से 26 अप्रैल 2018 तक जिले की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शा.मा. शाला तिघरा संकुल केन्द्र शा. उमावि. सिमरिया में पदस्थ श्री राजेन्द्र पाठक सहायक शिक्षक संस्था से अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार शा.मा.शा. पुरैना संकुल केनद्र शा. उमावि. सिमरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री महाराज सिंह यादव एवं श्री रूपनारायण पाठक संस्था से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी के द्वारा पूर्व में जारी कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत किया गया जो समाधान कारक नही पाया गया है। संबंधीजन का यह कृत्य घोर लापरवाही एवं पदीय दायित्वें के प्रतिकूल है, जो म0प्र0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं 3 (क) के प्रावधानों के विपरीत है।     जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने इन सभी को म0प्र0 सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इन सभी का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्ष...

फरार आरोपी पर एक हजार रूपये का ईनाम घोषित

Image
पन्ना 27 जून 18/थाना सिमरिया जिला पन्ना के प्रकरण 11/18 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में फरार आरोपी कल्लू उर्फ अजय चैरसिया पिता बिहारी चैरसिया निवासी मोहन्द्रा तथा सिमरिया जिला पन्ना की गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।     प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने फरार आरोपी कल्लू उर्फ अजय चैरसिया पिता बिहारी चैरसिया निवासी मोहन्द्रा को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को एक हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेगुलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा। समाचार क्रमांक 326-1883

कृषि वैज्ञानिकों ने दिया खरीफ फसलों पर कृषकों को समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 27 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एवं डाॅ0 आर0 के0 जायसवाल एवं एन.के. पन्द्रे द्वारा कृषकों को खरीफ फसलों के विपुल उत्पादन हेतु उन्नत तकनीक की जानकारी दी जा रही है। कृषक धान की रोपणी या कतार, बुवाई शुरू कर दें। धान की शीघ्र पकने वाली एम.टी.यू. 1010 दन्तेश्वरी, एम. आर. 219, डब्लू.जी.एल. 32100 आदि किस्मों को फफंूदनाशक दवा कार्बोक्सीन$थाईरम 2 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करें। उड़द (किस्म पी.यू. 31, जे. एस. 20-69, जे. एस. 93-05) बीज को बीज जनित रोगों से बचाने हेतु फफूंदनाशक दवा कोर्बोक्सीन$थायरम 2 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. दवा 1.25 मिली./किलो. बीज की दर से बीज उपचारित कर बुवाई कर सकते हैं और अन्त में राइजोवियम एवं पी.एस.बी. कल्चर 10 मि.ली. प्रति कि.ग्रा. बीज दर से उपचारित करने से सोयाबीन/उड़द/अरहर फसल की जड़ों से ग्रंथियों का उचित विकास होता है।     डाॅ. किरार ने बताया कि धान की कतार बुवाई के समय सिंगल सुपरफास्फेट 125 कि.गा. या डी. ए. पी. 40-50 कि.ग्रा. और म्यूरेट आ...

कटे-फटे होठ एवं तालू का निःशुल्क उपचार शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 27 जून 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय पन्ना में 27 जून को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कटे-फटे होठ एवं तालू का निःशुल्क उपचार कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में आये बच्चों का उपचार मिशन स्माईल टेªन प्रोजेक्ट के तहत पूर्णतः निःशुल्क कराया जाएगा। जिले के समस्त विकासखण्डों से आर.बी.एस.के. टीम द्वारा पूर्व से चिन्हित बच्चों को लाया गया। कुल 10 बच्चों का उपचार हेतु कैम्प मे पंजीयन किया गया। जिसमें 05 बच्चे शल्य क्रिया हेतु चिन्हित किये गये। जिन्हें भोपाल से आये पी.आर.ओ. के द्वारा ले जाकर भोपाल मंे ही सर्जरी करायी जायगी। भोपाल तक मरीज के साथ दो लोगों के आने-जाने, रूकने एवं सर्जरी की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। कैम्प के सफल आयोजन में डाॅ. प्रदीप गुप्ता नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के., श्रीमती ज्योति मण्डलोई जिला कार्यक्रम प्रबंधक पन्ना, डाॅ. सुबोध खम्परिया जिला समन्वयक आरबीएसके, डाॅ. अनूप सोनी, डाॅ. सुरेश बिलथरिया, डाॅ. उमा गुप्ता एवं श्री कलीम मोहम्मद का विशेष योगदान रहा। समाचार क्रमांक 328-1885

जिले में अब तक 22.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Image
पन्ना 27 जून 18/अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मि.मी. है। जिसमंे जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत 01 जून से अब तक 22.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गयी है।     उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 12.2 मि.मी., गुनौर में 31.1 मि.मी., पवई में 38.6 मि.मी., शाहनगर में 28.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 0.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 21.4 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 25.3 मि.मी., गुनौर में 21.9 मि.मी., पवई में 17.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 32.1 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 10.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 26 जून को जिले की औसत वर्षा 6.6 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 5.0 मि.मी., गुनौर में 20.0 मि.मी. तथा पवई में 7.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। समाचार क्रमांक 329-1886

पात्र हितग्राहियों को मिलेंगे गैस कनेक्शन

पन्ना 27 जून 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि अन्त्योदय अन्य योजना के पात्र हितग्राहियों को विस्तारित उज्जवला योजना अन्तर्गत शत प्रतिशत गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाना है।     उन्होंने अन्त्योदय अन्य योजना के पात्र हितग्राहियों से कहा है कि अन्त्योदय राशन कार्ड धारी तथा परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक खाता नम्बर की छायाप्रति एवं समग्र परिवार आईडी लेकर निकट गैस एजेन्सी में आवेदन जमाकर गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। समाचार क्रमांक 330-1887

जिला जेल पन्ना में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Image
पन्ना 27 जून 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में 23 जून 2018 को जिला जेल पन्ना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री माखनलाल झोड, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री आमोद आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जीलानी, जेल उप अधीक्षक जिला जेल पन्ना सत्यभान मिश्रा, डाॅ. डी.पी. प्रजापति, सहायक जेल उपअधीक्षक श्रीमती मंजू कुजूर, श्री उमाकांत अधिवक्ता के सहभागिता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।     शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री झोड ने उपस्थित बंदियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि दण्ड और न्याय का विधान आज से नही वरन पुरातनकाल से है। सामाजिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधि की जरूरत होती है। विधि का प्रमुख उद्देश्य न्याय प्रदान करना होता है और न्याय के उद्देश्यों की पूर्ति के अन्तर्गत ही दण्ड का प्रावधान है। वर्तमान में भारत में सुधारात्मक दण्ड व्यवस्था संचालित है। उन्होंने कर्म एवं भाग्य के महत्व को बताते हुए कहा कि विधाता जो भी करता है वह हमारे भले के लिए ही करता है। उन...

कॅरियर काउंसिलिंग पहल का तृतीय चरण 3 जुलाई से पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को दिया जाएगा मार्गदर्शन

पन्ना 27 जून 18/शासन के निर्देशानुसार 3 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री कॅरियर काउंसिलिंग पहल के तृतीय चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। इसमंे कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कॅरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था की जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी द्वारा शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल से प्रातः 12.30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से 12.30 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के दौरान विभिन्न जिलों से पूरक परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर भी फोन इन सुविधा द्वारा दिए जाएंगे। जिसके बाद काउन्सलर्स द्वारा 2 बजे से उपस्थित विद्यार्थियों की कॅरियर काउन्सिलिंग की जाएगी।     जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने जिले के सभी विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यो को कार्यक्रम के आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही 12वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों से अपील करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल हो...

वन विकास अभिकरण दक्षिण पन्ना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

Image
पन्ना 27 जून 18/काष्ठागार पन्ना में 13वीं ‘‘साधारण सभा’’ की बैठक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने प्रस्तुत की। बैठक में श्री हेमन्त यादव उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा, राजवेन्द्र मिश्रा सहायक वन संरक्षक, पदेन वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा, आर.बी. खरे वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर, एस.पी.एस. बुन्देला वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा, एन.ए. खाॅन वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा एवं देवेश गौतम वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा, एम.डी. मानिकपुरी वनक्षेत्रपाल के साथ-साथ समस्त परिक्षेत्रों के संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष/सचिव एवं महिला सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।      साधारण सभा की बैठक में श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर ने अपने उद्बोधन में वनों की सुरक्षा के साथ वनों के समीप निवासरत ग्रामीणों को उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में जोर दिया। उन्हांेने कहा ...

अपर कलेक्टर श्री ओहरी रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

पन्ना 27 जून 18/मध्यप्रदेश सहकारी समिति नियम 1962 के प्रावधानांे के अन्तर्गत जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित दक्षिण वन मण्डल पन्ना के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए श्री अशोक ओहरी अपर कलेक्टर जिला पन्ना को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।     मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन अधिकारी भोपाल द्वारा श्री ओहरी को निर्वाचन कार्यक्रम प्रेषित करते हुए अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के आधार पर संस्था के संचालक मण्डल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। समाचार क्रमांक 334-1891

स्कूल चले हम अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

Image
पन्ना 27 जून 18/स्कूल चले हम अभियान 2018 का जिला स्तरीय कार्यक्रम 27 जून 2018 को शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय द्वारा की गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र अजयगढ़ एवं सर्वशिक्षा अभियान का अमला उपस्थित रहा। समाचार क्रमांक 335-1892

बंद ऋतु में छापामार कार्यवाही कर 65 किलो मछली जप्त

Image
पन्ना 27 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में मछली विभाग के अधिकारियों द्वारा बंद ऋतु में छापामार कार्यवाही करते हुए 65 किलो मछली लावारिस हालत में जप्त की गयी है। इस संबंध में मछली विभाग से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार 27 जून 2018 को सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री बी.के. सक्सेना, मत्स्य निरीक्षक श्री ए.के. शर्मा एवं श्री आर.पी. पटेल द्वारा पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड पन्ना से 45 किलो मछली लावारिस हालत में जप्त कर नीलामी कार्यवाही सम्पन्न की गयी है।         उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा 12 जून 2018 को अधिसूचना जारी करते हुए बंद ऋतु 16 जून से 15 अगस्त 2018 तक की अवधि में सभी प्रकार के मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही मत्स्य विक्रय, मत्स्य विनिमय एवं परिवहन करना भी प्रतिबंधित किया गया है। इन नियमों के उल्लंघन पर मध्यप्रदेश राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किए जाने का प्रावधान है। समाचार क्रमांक 336-1893 ...

कलेक्ट्रेट में सुनी गयी 165 आवेदकों की समस्याए

Image
पन्ना 26 जून 18/आमजन की अधिकारियांे तक सीधे पहुंच बनाने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को विकासखण्ड स्तर तक के कार्यालयों में जनसुनवाई का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह जनसुनवाई प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे के मध्य आयोजित की जाती है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 165 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी।     जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकांे द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को कलेक्टर श्री खत्री के निर्देशन में आॅनलाईन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक सप्ताह समय-सीमा बैठक में इन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की जाती है।     विभ...