गोपनीय सामग्री थानों से निकालने हेतु कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त
पन्ना 30 जून 18/अपर कलेक्टर पन्ना ने बताया है कि हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2018 दिनांक 3 जुलाई एवं 12 जुलाई 2018 से आयोजित हो रही है। परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री संबंधित थानों से निकालने हेतु अधिकारियों के कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षाओं के व्यवस्थित तथा परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने व नकल की रोकथाम एवं प्रेक्षक के रूप में परीक्षा केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र शा.आर.पी. हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय नं.-1 पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर (9826076584) को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। शा. बालक हायर सेकेण्डरी विद्याल पवई के लिए तहसीलदार पवई श्री संजय दुबे, शा. बालक हायर सेेकेण्डरी विद्यालय अजयगढ़ के लिए तहसीलदार अजयगढ़ श्री राजेन्द्र मिश्र, शा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय शाहनगर के लिए प्रभारी तहसीलदार शाहनगर श्री मंगलेश्वर सिंह तथा शा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय गुनौर के लिए प्रभारी तहसीलदार गुनौर श्री ऋषि नारायण सिंह को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। यह सभी हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2018 के समय सारणी के अनुसार संबंधित थाना में प्रातः 7 बजे से स्वयं उपस्थित होकर प्रश्न पत्र निकलवाने की कार्यवाही सम्पादित कराएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 372-1929
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र शा.आर.पी. हायर सेकेण्डरी उत्कृष्ट विद्यालय नं.-1 पन्ना के लिए तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर (9826076584) को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। शा. बालक हायर सेकेण्डरी विद्याल पवई के लिए तहसीलदार पवई श्री संजय दुबे, शा. बालक हायर सेेकेण्डरी विद्यालय अजयगढ़ के लिए तहसीलदार अजयगढ़ श्री राजेन्द्र मिश्र, शा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय शाहनगर के लिए प्रभारी तहसीलदार शाहनगर श्री मंगलेश्वर सिंह तथा शा. हायर सेकेण्डरी विद्यालय गुनौर के लिए प्रभारी तहसीलदार गुनौर श्री ऋषि नारायण सिंह को कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है। यह सभी हाईस्कूल/ हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा/ हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2018 के समय सारणी के अनुसार संबंधित थाना में प्रातः 7 बजे से स्वयं उपस्थित होकर प्रश्न पत्र निकलवाने की कार्यवाही सम्पादित कराएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 372-1929
Comments
Post a Comment