
पन्ना 30 जून 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 35 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम हरदुआ निवासी श्री सिल्ला प्रसाद चैधरी को उपचार के लिए 35 हजार रूपये की सहायता दी गयी है। यह राशि श्री चैधरी के उपचार के लिए सिद्धांता रेडक्रास सुपरस्पेसिलिटी होस्पिटल रेडक्रास भवन लिंक रोड नं. 1 शिवाजी नगर भोपाल को जारी की गयी है।
समाचार क्रमांक 369-1926
Comments
Post a Comment