जिले में अब तक 51.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

उन्होंने बताया कि अभी तक वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 58.8 मि.मी., गुनौर में 54.4 मि.मी., पवई में 95.0 मि.मी., शाहनगर में 45.9 मि.मी. तथा अजयगढ में 3.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। इस प्रकार इस अवधि में अब तक सर्वाधिक वर्षा, वर्षामापी केन्द्र पवई में तथा न्यूनतम वर्षा अजयगढ में दर्ज की गयी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि की औसत वर्षा 50.8 मि.मी. दर्ज की गयी थी। जिसमें पन्ना में 74.6 मि.मी., गुनौर में 35.3 मि.मी., पवई में 50.0 मि.मी. तथा शाहनगर में 70.4 मि.मी. तथा अजयगढ़ में 23.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि 29 जून को जिले की औसत वर्षा 8.8 मि.मी. दर्ज की गयी है। जिसमें वर्षामापी केन्द्र पन्ना में 19.1 मि.मी., गुनौर में 3.0 मि.मी., पवई में 11.0 मि.मी., शाहनगर में 7.6 तथा अजयगढ़ में 3.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है।
समाचार क्रमांक 356-1913
Comments
Post a Comment