उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पन्ना 28 जून 18/भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) पन्ना में 23 जून से 28 जून तक 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद पन्ना के सहयोग से आरसेटी में आयोजित किया गया। जिसमें पन्ना शहर के बीपीएल कार्डधारक एवं गरीबी स्तर से नीचे के 20 युवाओं एवं युवतियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह का आयोजन 28 जून को आरसेटी भवन के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चन्दपुरिया सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना, श्रीमती अरूणा अवस्थी नगरपालिका पन्ना एवं आर.के. गुप्ता एफएलसी लीड बैंक पन्ना उपस्थित रहे। आरसेटी निदेशक एचआर अहिरवार द्वारा अतिथियों का फुलमाला से स्वागत किया गया। श्री विनय सिंह राजपूत संकाय आरसेटी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

    सिटी मिशन मैनेजर शहरी आजीविका मिशन पन्ना श्री चन्दपुरिया ने प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय योजनाओं के दौरान बैंक से लोन लेकर अपने व्यापार को बढाने की बात कही और बैंक किश्त समय पर चुकाने के लिए कहा गया। साथ ही अपनी दुकान पर स्वच्छता की बात बताई गयी कि किस प्रकार से अपने घर व दुकान के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए उससे होने वाले फायदे भी बताए गए। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाएं दी गयी। कार्यक्रम के अन्त में विनय सिंह राजपूत द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
समाचार क्रमांक 343-1900

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति