वृहद कौशल एवं रोजगार मेला आज प्रातः 9 बजे से श्री मिश्रा रहेंगे सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व

पन्ना 29 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि शासन की मंशानुसार जिले में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन 30 जून 2018 को प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय आईटीआई पन्ना में किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को बनाया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नोडल अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करंेगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 8 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

    उन्होंने बताया कि जिला रोजगार अधिकारी पन्ना टेन्ट स्टाॅल, साउण्ड, कुर्सी की व्यवस्था करने के साथ-साथ सम्पूर्ण आयोजन की मानीटरिंग करना, नियोजकों के ठहरने की व्यवस्था करना, प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आयोजन स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं एम्बुलेंस व्यवस्था कराएंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना स्थानीय उद्योगों/नियोजकों की मांग प्राप्त करना, आमंत्रित करना तथा युवक/युवतियों को चयनित करवाना तथा मेले में स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे। प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना स्थानीय उद्योगों/नियोजकों की मांग प्राप्त करना, आमंत्रित करना तथा युवक/युवतियों को चयनित करवाना तथा मेले में स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान करना। मार्गदर्शन कक्ष के प्रभारी एवं कांउसलरों को नियुक्त करना और कम्पनियों के आवश्यकतानुसार बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

    उन्होंने बताया कि प्राचार्य शासकीय आईटीआई पन्ना कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था, विशेष आगंतुकों के लिए मीडिया रूम की व्यवस्था, युवाओं के पंजीयन हेतु संस्था में पदस्थ समस्त कर्मचारियों के मध्य कार्यविभाजन कर कार्य सम्पादित करना, मेले की समाप्ति पश्चात् समस्त नियोजकों से चयन सूची प्राप्त करना एवं संबंधित जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजना, नियोजकों के लिए स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था करना, मोबिलाईजेशन हेतु स्टाॅल प्रभारी नियुक्त करना तथा रोजगार अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया है। प्राचार्य शा.पाॅली. महाविद्यालय पन्ना को युवाओं के पंजीयन हेतु 4 कर्मचारी नियुक्त करना तथा पंजीयन उपरांत आईटीआई कम्प्यूटर लेब में विकासखण्डवार सूची तैयार कराना एवं रोजगार अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को आयोजन स्थल पर पानी के टेंकरों की व्यवस्था, सम्पूर्ण साफ-सफाई व्यवस्था, डस्टबिन सफाई कर्मचारियों की तैनाती कराना, श्रम पदाधिकारी को रोजगार मेले में पंजीकृत असंगठित श्रमिक वर्ग को भी सम्मिलित कराना तथा इनको रोजगार मिलने की जानकारी पृथक से तैयार कर रोजगार अधिकारी को प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है।

    उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से मोबिलाईजेशन सुनिश्चित कर युवतियों को रोजगार मेले में सम्मिलित कराए जाने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त) विकासखण्डों के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्रामों में पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। वाहन, आॅडियो रिकार्डिंग, पम्पलेट्स, बैनर द्वारा युवक एवं युवतियों को रोजगार मेले में सम्मिलित कराए जाने हेतु प्रोत्साहित करना। (प्रत्येक जनपद पंचायत से 500 युवाओं को मेले से लाभान्वित करने का लक्ष्य)। नगरपालिका/नगर पंचायत समस्त नगरीय क्षेत्रान्तर्गत युवक एवं युवतियों को रोजगार मेले में सम्मिलित एवं प्रोत्साहित कराना (प्रत्येक नगरपालिका/ नगर पंचायत हेतु 200 युवाओं को मेले से लाभान्वित करने का लक्ष्य)। प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना ऐसे युवक एवं युवतियों को जो काॅलेज ड्राप आउट है एवं इस रोजगार मेले का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें भी काॅलेजों के सूचना पटल पर जानकारी चस्पा कर मेले हेतु प्रोत्साहित करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम स्थल पर एनसीसी केडेट्स की ड्यिूटी लगाना सुनिश्चित करें। मेले में कांउसिलिंग हेतु कांउसलर के रूप में 4 प्राध्यापक सुबह 8 बजे स्थल पर उपलब्ध रहें। सहायक संचालक सूचना प्रकाशन एवं जनसम्पर्क कार्यालय जिला पन्ना को पिं्रट मीडिया एवं सोशल मीडिया में रोजगार मेले के संबंध में व्यापक प्रचार- प्रसार कराने का दायित्व सौंपा गया है। प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग, प्रबंधक एनआरएलएम, सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी, उप संचालक पशुपालन एवं अन्य स्वरोजगार योजना संबंधी विभागों को मेले में उपस्थित होकर विभाग के स्टाल लगाने, आवेदन तैयार कराने, स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने एवं 2-2 कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर आपरेटर सहित मेले में आवश्यक रूप से उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार क्रमांक 362-1919

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति