भूतपूर्व सैनिकों के लिए एनटीपीसी पावर प्लांट खण्डवा में 54 गार्ड एवं 6 गनमैनों के रिक्त पद
पन्ना 30 जून 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने बताया है कि एनटीपीसी पावर प्लांट खण्डवा में 54 गार्ड (जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल है) एवं 06 गनमैनों के लिए पद खाली है। वहां रहने की पूरी व्यवस्था कम्पनी की होगी एवं सेलरी डीजीआर रेट पर मिलेगा।
उन्होंने छतरपुर एवं पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है, को सूचित किया है कि वे अपना नाम पूरे दस्तावेज के साथ इस कार्यालय में जल्द से जल्द उपस्थित होकर दर्ज कराएं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 370-1927
उन्होंने छतरपुर एवं पन्ना जिलों के समस्त भूतपूर्व सैनिकों जिनकी आयु 50 वर्ष से कम है, को सूचित किया है कि वे अपना नाम पूरे दस्तावेज के साथ इस कार्यालय में जल्द से जल्द उपस्थित होकर दर्ज कराएं। अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 370-1927
Comments
Post a Comment