ग्राम सब्दुआ में मनाया गया स्कूल चले अभियान कार्यक्रम
पन्ना 28 जून 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा ग्राम सब्दुआ में 27 जून 2018 को स्कूल चले अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों के स्वागत के लिए मिथलेष त्यागी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को आगे बढा़ते हुये सभी अतिथियों द्वारा यह बताया गया कि स्कूल सभी को जाना अनिवार्य है। जिससे कोई भी बच्चा छूटा न रहे तथा यह भी बताया गया कि षौचालय का घरों में होना अतिआवष्यक है। जिससे हमारे गांव तथा आस-पास गंदगी न फैले तथा वातावरण साफ स्वच्छ रहे। गांव के बच्चे निरोगी रहे तथा सभी मन साफ और निर्मल रहे यह जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीष कुमार मिश्रा, जनपद पंचायत अजयगढ़ के अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री सुरेष यादव तथा ग्राम के सरपंच श्री यादव उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 340-1897
समाचार क्रमांक 340-1897
Comments
Post a Comment