जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार मेला आईटीआई पन्ना में आयोजित लगभग 2900 युवाओं ने कराया पंजीयन, 21 कम्पनियों में चयनित हुए 1776 युवा जीवन में रूके नही, एक लक्ष्य हासिल कर अगले लक्ष्य की ओर बढते जाएं-श्री यादव चयन के बाद भी युवा निरंतर कौशल उन्नयन करते रहें, मिलेंगे और बेहतर रोजगार-कलेक्टर

पन्ना 30 जून 18/शासन की मंशा अनुरूप जिले के युवाओं को रोजगार दिलाने शनिवार 30 जून को वृहद कौशल एवं रोजगार मेला 2018 का आयोजन किया गया। यह मेला शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनकपुर रोड पन्ना में आयोजित किया गया। मेले में जिलेभर से आए 2900 युवाओं के पंजीकरण उपरांत इन 21 कम्पनियों द्वारा चयन की प्रक्रिया की गयी, जिसमें 1776 युवाओं का चयन किया गया है। कार्यक्रम में स्वरोजगार संबंधी विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी प्रदाय की गयी।

    वृहद कौशल एवं रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रविराज सिंह यादव अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को पढा-लिखाकर बड़ा करने का दायित्व माता-पिता ने भलीभांति निभाया है। अब युवाओं द्वारा जिम्मेदारी उठाने का समय है। युवा अपनी जिम्मेदारी समझें और रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। इसके लिए यदि उन्हें अपने घर से दूर जाना पडे तो भी जाना चाहिए। नये माहौल एवं नई परेशानियों के आगे रूकें नहीं। एक लक्ष्य हासिल होने पर अगना लक्ष्य तय करें और जीवन में आगे बढते जाएं। उन्होंने सभी युवा साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला प्रशासन से जिले के युवाओं को सम्मानजनक वेतन मिले इसके प्रयास करने की अपील की।

    कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि सिर्फ रोजगार देना ही पर्याप्त नही है। विभिन्न कम्पनियों में चयनित युवाओं की पूरी जानकारी जिला प्रशासन के पास उपलब्ध रहनी चाहिए। इन युवाओं से समय-समय पर फीडबैक तथा अनुभव साझा करते रहना चाहिए। ताकि यदि कोई कमी हो तो उन्हें दूर किया जा सके। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने युवाओं के कौशल उन्नयन पर जोर देते हुए कहा कि आपकी वर्तमान योग्यता अनुरूप जो भी रोजगार आपको मिल रहे हैं उनका लाभ उठाएं। लेकिन चयन उपरांत निरंतर अपना कौशल उन्नयन भी करते रहें, विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करें। इससे आपकी दक्षता बढने से और बेहतर रोजगार प्राप्त होंगे। उन्होंने चयनित युवाओं से चयन उपरांत कम्पनियों से बीच में ही वापस न आने का आग्रह किया। साथ ही जिला रोजगार अधिकारी तथा मेले में आयी कम्पनियों से जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की अपील की।

    कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा मेला आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्होंने युवाओं से होम सिकनेस से बाहर निकलकर धैर्य के साथ नये माहौल में ढलने तथा अनुभव ग्रहण करने की अपील की। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर से स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों से ऋण आसानी से दिलवाने समिति गठित करने का आग्रह किया। साथ ही जिले के युवाओं को रोजगार अवसरों का लाभ उठाते हुए जिले का नाम रौशन करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा द्वारा भी मेले में शामिल युवाओं को रोजगार अवसरों का लाभ उठाकर विभिन्न नवनिर्माणों में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय कुमार द्विवेदी, समाज सेवी श्री मनोज केशरवानी, श्री रतन शुक्ला, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन, प्राचार्य आईटीआई श्री बी.डी. तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया, मंच संचालन कर रहे प्रो. प्रमोद अवस्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा बडी संख्या में युवा वर्ग मौजूद रहा।

कौशल एवं रोजगार मेले में शामिल रहीं कम्पनियां

    वृहद कौशल एवं रोजगार मेला 2018 में विभिन्न कम्पनियां रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शामिल हुई। जिनमें एल. एण्ड टी. कंसट्रक्षन स्किल इन्स्टीट्यूट, गार्बिन जेनेटिक्स, जेबी मैनेजमेन्ट, रिलायबल बायोटेक्नोलाॅजी, एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर अनूपपुर, चेकमेट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड, सीआईपीईटी भोपाल, शिवशक्ति वायोटेक, रिलायबल फस्र्ट, आईएसएस सिक्योरिटी सॅाल्यूशन, प्रथम एजुकेशन फाउन्डेशन, रिलायंस इन्श्योरेन्स, एसबीआई आरसेटी, वेलाईन मैनेजमेन्ट, वर्धमान थार्नेस सतलापुर भोपाल, एलआईसी पन्ना, एस्सेल प्रो.पैक लि. प्रोडक्शन, काका पीव्हीसी लि.प्रोडक्शन बापी, हर्षा इन्जीनियर प्रोडक्शन, एसएल प्रो.लि., वापी गुजरात एवं एसबीआई पन्ना सहित कुल 21 कंपनियांे ने भाग लिया। इन कम्पनियों द्वारा पंजीकृत कुल 2900 युवाओं में से 2280 युवाओं की काउन्सलिंग उपरांत 1776 युवाओं का चयन किया गया है।
समाचार क्रमांक 367-1924

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित