निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के पालक आज कर सकते हैं आवेदन
पन्ना 29 जून 18/निःशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों को निजी विद्यालयों में आरक्षित सीटों के लिए निःशुल्क प्रवेश दिया जाना है। जिसके लिए जिले के कुल 399 निजी विद्यालयों में कुल 4374 सीटें आरक्षित की गयी है। प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आॅनलाईन है जिसकी अंतिम तिथि को बढाते हुए 23 जून से 30 जून 2018 कर दिया गया है। अब तक कुल 3340 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बहुत सारी सीटों के लिए अभी भी आवेदन प्राप्त होना शेष है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री विष्णु त्रिपाठी ने पात्रता की श्रेणी में आनेे वाले समस्त बच्चों एवं उनके पालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने निकटतम बीआरसी कार्यालय में स्थापित हेल्पडेस्क अथवा किसी भी कम्प्यूटर सेंटर से अपने बच्चे के प्रवेश का फार्म मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पदध्तजमचवतजंस के माध्यम से अंतिम तिथि के पूर्व भरकर शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्राप्त करें।
समाचार क्रमांक 353-1910
समाचार क्रमांक 353-1910
Comments
Post a Comment