वैज्ञानिकों द्वारा सलैया में कृषकों को तिल पर प्रशिक्षण

पन्ना 28 जून 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ0 बी0 एस0 किरार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख द्वारा गत दिवस ग्राम सलैया विकास खण्ड अजयगढ़ में तिल की उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में हिम्मत सिंह ठाकुर, पहलवान सिंह, देवराज सिंह, टेकचंद कुशवाह, आशाराम केवट एवं अन्य 41 कृषक उपस्थित रहे।

    डाॅ0 किरार ने खरीफ की प्रमुख फसलों में कृषकों द्वारा अपनायी जा रही स्थानीय कृषि पद्धति की जानकारी ली। कृषकों ने गांव की प्रमुख फसले. तिल, उड़द, अरहर एवं धान को बताया गया। तिल की पैदावार बहुत कम लगभग 1 क्विंटल प्रति एकड़ तक आती है। उन्होंने बताया कि खरीफ की सभी फसलों की बुवाई छिड़ककर करते हैं। रासायनिक उर्वरक खरीफ फसलों में बहुत ही कम डालते हैं और नींदा समस्या अधिक रहती है। कीट व्याधियों से भी फसल को नुकसान होता है। कृषकों द्वारा उपर्युक्त कम उत्पादन के प्रमुख कारण बताये गये। प्रशिक्षण में डाॅ0 किरार द्वारा तिल की उन्नत तकनीक अन्तर्गत प्रमुख किस्म टी.के.जी 308, एवं टी.के.जी. 306 की विशेषताओं के अन्तर्गत किस्म की अवधि 80-85 दिन उपज 7-8 क्विंटल/हे0 बताया गया। इसमें तेल 48 से 50 प्रतिशत तक पाया जाता है।

    डाॅ. किरार ने कृषकों को सलाह देते हुए कहा कि तिल की बुवाई के लिए कतार से कतार की दूरी 30 से.मी. रखें और बीज को बुवाई के पूर्व कार्बोक्सीन 37 प्रतिशत, डब्लू.सी. $ थायरम 37 प्रतिशत, दवा 2 ग्राम या जैव फफूंद ट्रायकोडर्मा 10 मिली. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित करें। उसके बाद पी. एस. बी. कल्चर 10 मिली. प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से उपचारित कर शीघ्र बुवाई कर और एक एकड़ में रासायनिक उर्वरक में यूरिया 35 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट 75 कि.ग्रा. तथा म्यूरेट आॅफ पोटाश 10-12 कि.ग्रा. प्रति एकड़ बुवाई के समय अन्तिम जुताई के समय खेत में मिला देना चाहिए। इसके बाद कृषकों को शासन की कृषक कल्याणकारी योजनाओं, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया। मिट्टी परीक्षण से कृषक एवं फसल को होने वाले लाभों से भी अवगत कराया। पशुपालन विभाग की बकरी पालन योजना में कृषकों को मिलने वाले अनुदान और उद्यानिकी विभाग द्वारा स्टीविया की खेती के लिए मिलने वाले अनुदान और उसे शासन द्वारा उसकी खरीदी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।
समाचार क्रमांक 337-1894

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित