रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम-2018 रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत स्नान यात्रा के साथ होगी आज से जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में स्नान यात्रा कार्यक्रम प्रातः 9.30 बजे से श्री जगदीश स्वामी रथ यात्रा निकलेगी 14 जुलाई को
पन्ना 27 जून 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी धर्मार्थ शाखा ने बताया कि जिले की ऐतिहासिक रथ यात्रा महोत्सव की शुरूआत 28 जून को स्नान यात्रा के साथ होगी। रथयात्रा महोत्सव के अन्तर्गत पहले दिन 28 जून ज्येष्ट शुल्क पक्ष पूर्णमासी दिन शुक्रवार को जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना में सुबह 9.30 बजे से भगवान की स्नान यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। स्नान यात्रा के पश्चात् भगवान जगदीश स्वामी 15 दिन के लिए बीमार हो जाएंगे एवं 15 दिन के बाद आषाढ कृष्ण अमावस्या दिन गुरूवार 12 जुलाई को पथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अगले दिन 13 जुलाई को रात्रि 8 बजे धूप कपूर की झांकी के दर्शन होंगे।
उन्होंने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बडर दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलकर जनकपुर पहुंचेगी जहां पर शाम 7.30 बजे टीका होगा तथा पूजन आरती एवं स्वागत तथा धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि भगवान जनकपुर मंदिर में 17 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवेश करेंगे। जहां पर परम्परागत तरीके से विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जनकपुर मंदिर में 18 जुलाई को कथा पूजन, हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। 19 जुलाई को पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से लक्ष्मी जी की सवारी शाम को निकलेगी और जनकपुर पहुंचेगी तथा जनकपुर से वापस होगी। 20 जुलाई को जनकपुर से रथयात्रा की वापसी शुरू होगी तथा चैपरा में रूकेगी। 21 जुलाई को रथयात्रा वापसी चैपरा से लखूरन तक होगी। 22 जुलाई को रथयात्रा वापसी लखूरन से जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला तक के लिए हो जाएगी। मंदिर के बाहर लक्ष्मी जू का संवाद एवं मंदिर के बाहर रात्रि विश्राम होगा। 23 जुलाई को सुबह 8 बजे भगवान जगदीश स्वामी जू मंदिर में प्रवेश करेंगे एवं सात मूर्ति के दर्शन इस दिन होंगे और रथ यात्रा कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।
समाचार क्रमांक 322-1879
उन्होंने बताया कि रथयात्रा का शुभारंभ 14 जुलाई को शाम 6.30 बजे जगदीश स्वामी मंदिर बडर दीवाला से होगा। भगवान जगदीश स्वामी बडे भाई बलभद्र एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों में सवार होकर निकलेंगे। भगवान की बारात का पहला पडाव लखूरन में होगा। भगवान की बारात 15 जुलाई को शाम 5 बजे लखूरन से रवाना होकर चैपरन पहुंचेगी और विश्राम होगा। अगले दिन 16 जुलाई को चैपरा से भगवान की बारात रथयात्रा में चलकर जनकपुर पहुंचेगी जहां पर शाम 7.30 बजे टीका होगा तथा पूजन आरती एवं स्वागत तथा धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
उन्होंने बताया कि भगवान जनकपुर मंदिर में 17 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवेश करेंगे। जहां पर परम्परागत तरीके से विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। जनकपुर मंदिर में 18 जुलाई को कथा पूजन, हवन एवं भण्डारे का कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। 19 जुलाई को पन्ना स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से लक्ष्मी जी की सवारी शाम को निकलेगी और जनकपुर पहुंचेगी तथा जनकपुर से वापस होगी। 20 जुलाई को जनकपुर से रथयात्रा की वापसी शुरू होगी तथा चैपरा में रूकेगी। 21 जुलाई को रथयात्रा वापसी चैपरा से लखूरन तक होगी। 22 जुलाई को रथयात्रा वापसी लखूरन से जगदीश स्वामी मंदिर बडा दिवाला तक के लिए हो जाएगी। मंदिर के बाहर लक्ष्मी जू का संवाद एवं मंदिर के बाहर रात्रि विश्राम होगा। 23 जुलाई को सुबह 8 बजे भगवान जगदीश स्वामी जू मंदिर में प्रवेश करेंगे एवं सात मूर्ति के दर्शन इस दिन होंगे और रथ यात्रा कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।
समाचार क्रमांक 322-1879
Comments
Post a Comment