वृहद जाॅब फेयर (रोजगार मेला) का आयोजन आज अवसर का लाभ उठाएं युवा

पन्ना 29 जून 18/मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिला स्तर पर छात्र/छात्राओं एवं षिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को कॅरियर के विविध अवसर उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 30 जून को प्रातः 9.00 बजे 4.00 बजे तक शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था ( प्ज्प् ) जनकपुर रोड, पन्ना के ग्राउन्ड में एक वृहद कौषल एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर वैतनिक रोजगार हेतु चयन किया जावेगा। मेले में विभिन्न कंपनियां जिनमें एल. एण्ड टी. कंसट्रक्षन स्किल इन्स्टीट्यूट, मुम्बई, एल. एण्ड टी. इन्ष्योरेंस, प्ैै ैक्ठ सिक्योरिटी सर्विस, डप्2ब् सिक्यासेरिटी प्रायवेट लिमिटेड, ळ 4 ै सिक्योर साल्युषन गुड़गांव, श्री बालाजी मोटर्स, षिवषक्ति बायोटेक भोपाल, लियेबल बायोटेक लिमिटेड जबलपुर, रिलायेबल फस्र्ट अहमदाबाद, प्रथम एजूकेषन फाउण्डेषन छतरपुर, एल.आई.सी पन्ना, एस.बी.आई. लाईफ इन्ष्योरेंस पन्ना, ग्रोफास्ट डायमण्ड सागर, नव कृषिधन बायो क्राफ्ट प्रायवेट लिमिटेड, सी-पेट भोपाल आदि कंपनियां भाग ले रही हैं।

जिला रोजगार अधिकारी सुश्री रिचा जैन ने बताया है कि इस मेले में टेलीकाॅम, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्षन, इलेक्ट्रोनिक्स, सुरक्षा गार्ड, आॅटोमोबाईल्स, आई.टी.सेक्टर, टेक्सटाईल, एग्रीकल्चर एण्ड हार्टिकल्चर एवं रिटेल क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। प्रतिभागियों की कांउसिलिंग (कॅरियर मार्गदर्षन) हेतु भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा है कि आवेदक अपने सभी डाक्यूमेंट्स (अंकसूची, निवास, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आई.डी., आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो) सहित उपस्थित हों। कक्षा 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण, आई.टी.आई. (सभी टेªेड) डिप्लोमा, स्नातक, पाॅलीटेक्निक एवं अन्य योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। मेले में जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के षिक्षित बेरोजगार आवेदक एवं छात्र/छात्रायें 18 से 35 वर्ष के महिला एवं पुरूष सभी भाग ले सकते हैं।
समाचार क्रमांक 350-1907

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति