शा.महा. के समस्त प्राचार्य अशासकीय संस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

पन्ना 30 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों को हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन हेतु शासकीय महाविद्यालय के समस्त प्राचार्यो को उनसे संबंधित अशासकीय संस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने प्राचार्यो को निर्देश दिए है कि वह अपनी-अपनी संस्थाओं के विद्यार्थियों का पंजीयन कराएं तथा संबंधित अशासकीय संस्थाओं के विद्यार्थियों का भी पंजीयन कराएं। इस हेतु प्रत्येक संस्था में एक कर्मचारी की ड्यिूटी इस कार्य के लिए लगाएं। प्रोफाईल पंजीयन हेतु मुख्य रूप से तीन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसमें आधार कार्ड, समग्र आई.डी. एवं डिजीटल जाति प्रमाण पत्र। जिन विद्यार्थियों के पास डिजीटल प्रमाण पत्र नहीं हैं उन्हें नवीन डिजीटल प्रमाण पत्र बनाने हेतु बताएंगे।

    उन्होंने सभी शासकीय संस्थाओं के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि समय सीमा बैठक में अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय में निर्धारित समय पर अपनी संस्था एवं अधीनस्थ अशासकीय संस्थाओं की जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे एवं वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से अपनी प्रगति से अवगत कराएंगे।
समाचार क्रमांक 368-1925

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित