वन विकास अभिकरण दक्षिण पन्ना की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
पन्ना 27 जून 18/काष्ठागार पन्ना में 13वीं ‘‘साधारण सभा’’ की बैठक श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना ने प्रस्तुत की। बैठक में श्री हेमन्त यादव उप वनमण्डलाधिकारी कल्दा, राजवेन्द्र मिश्रा सहायक वन संरक्षक, पदेन वन परिक्षेत्राधिकारी कल्दा, आर.बी. खरे वन परिक्षेत्राधिकारी शाहनगर, एस.पी.एस. बुन्देला वन परिक्षेत्राधिकारी सलेहा, एन.ए. खाॅन वन परिक्षेत्राधिकारी मोहन्द्रा एवं देवेश गौतम वन परिक्षेत्राधिकारी रैपुरा, एम.डी. मानिकपुरी वनक्षेत्रपाल के साथ-साथ समस्त परिक्षेत्रों के संयुक्त वन प्रबन्धन समितियों के अध्यक्ष/सचिव एवं महिला सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय रही।साधारण सभा की बैठक में श्री राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य वनसंरक्षक छतरपुर वृत्त छतरपुर ने अपने उद्बोधन में वनों की सुरक्षा के साथ वनों के समीप निवासरत ग्रामीणों को उनकी आजीविका के साधन उपलब्ध कराने में जोर दिया। उन्हांेने कहा कि समितियों को लाभ देने वाले कार्य कराए जाने पर भी जोर दिया ताकि समितियांे के साथ-साथ उनके सदस्यों केे जीवन स्तर में सुधार हो सके। श्री श्रीवास्तव द्वारा दक्षिण वनमण्डल पन्ना के अंतर्गत वन विकास अभिकरण की साधारण सभा का समय-समय पर आयोजन कराये जाने की तथा वन विकास अभिकरण के कार्यो की प्रशंसा की गई।
श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा वनमण्डलाधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी वन विकास अभिकरण पन्ना द्वारा वन विकास अभिकरण की 13वीं साधारण सभा का एजेण्डा प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें वर्ष 2017-18 में कराये गये समस्त कार्यो का अनुमोदन सर्व सम्मति से उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया। श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा द्वारा अपने उद्बोधन में वनों की सुरक्षा, जल संरक्षण कार्य एवं वृक्षारोपण कार्य अधिक से अधिक कराये जाने तथा प्रशिक्षण पर जोर दिया गया ताकि वनक्षेत्रों के वनावरण में वृद्धि तथा जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो सके। वन विकास अभिकरण दक्षिण वनमण्डल पन्ना द्वारा निरंतर नियमानुसार वर्ष में एक बार साधारण सभा का आयोजन किया जा रहा है जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वन विकास अभिकरण के कार्यालयीन कार्यो के सम्पादन में श्री बी.पी. परौहा मुख्य लिपिक एवं सौरभ दुबे सहायक ग्रेड 3 के द्वारा समय-समय पर लगातार साधारण सभा का आयोजन कराये जाने पर समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।
समाचार क्रमांक 333-1890
Comments
Post a Comment