Posts

Showing posts from April, 2018

जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति की बैठक 4 मई को

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/खनि अधिकारी (सचिव डेक) पन्ना ने बताया है कि जिला स्तरीय विशेषज्ञ निर्धारण समिति (डेक) की बैठक 4 मई 2018 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 4 बजे से आयोजित की गयी है। जिसमें पर्यावणीय स्वीकृति के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में निराकरण हेतु 10 प्रकरण रखे गए हैं जिनका निराकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बैठक में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके।  समाचार क्रमांक 256-1174

तहसील अन्तर्गत स्थापित मंदिरों की जानकारी बेवसाइट में फीड कराएं

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/प्रभारी अधिकारी (धर्मार्थ) ने बताया है कि 30 अप्रैल 2018 को आहूत राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान तहसील अन्तर्गत स्थापित मंदिरों से संबंधित चर्चा की जाएगी। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा है कि तहसील अन्तर्गत स्थापित समस्त मंदिरों की जानकारी धर्मास्व विभाग की बेवसाइट में फीड कराएं। संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर तथा मंदिर से संबंधित पंजी सहित अनुभाग अन्तर्गत तहसील के तहसीलदार, नायब नाजिर एवं हल्का पटवारी के साथ 30 अप्रैल को आहूत बैठक में उपस्थित रहें।  समाचार क्रमांक 257-1175

शालाओं में मध्यान्ह भोजन का संचालन प्रातः 10 बजे से करने के निर्देश

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि राज्य समन्वयक मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम परिषद भोपाल ने लेख किया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में पन्ना जिले की समस्त तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। इन तहसीलों के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन का संचालन प्रातः 10 बजे से किया जाना है।  उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र को बिन्दुवार कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। जिसमें प्रत्येक शाला में मध्यान्ह भोजन के सुचारू संचालन हेतु एक शिक्षक की ड्यूटी आवश्यक रूप से लगाई जाए तथा मध्यान्ह भोजन शाला में ही बनाया जाए। मध्यान्ह भोजन प्रातः 10 बजे अनिवार्य रूप से बच्चों को प्रदाय किया जाए। पूर्व व्यवस्था अनुसार प्रतिदिन भोजन का सेम्पल ड्यूटी शिक्षक की अभिरक्षा में 24 घण्टे हेतु सुरक्षित रखा जाए। ग्रीष्मकालीन अवकाश में मध्यान्ह भोजन का संचालन सुचारू रूप से होगा इस संबंध में समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। विद्यालय में भोजन पकाने वाले कर्मचारी/ स...

आज मनाया जाएगा ग्राम स्वराज दिवस

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/भारत सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर विशिष्ट आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 28 अप्रैल 2018 को ग्राम स्वराज दिवस मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के हितग्राहियों को आमंत्रित कर हकों का वितरण किया जाएगा। ग्राम स्वराज दिवस के आयोजन के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे।  समाचार क्रमांक 259-1177

कल्याणी रामकली बनी ग्रामवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत पति की मृत्यु के बाद घर को अकेले संभाला, आज लखपति क्लब में शामिल हैं

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/पति की मृत्यु के बाद रामकली यादव जैसे टूट गयी थीं। परिवार पर आर्थिक तंगी का संकट छा गया था। उन्हें खुद से ज्यादा अपने दो बेटों की चिंता थी। बच्चों के खातिर उन्होंने हिम्मत बांधी और नवंबर 2012 में स्व-सहायता समूह से जुडकर अपने परिवार को आर्थिक संकट से बाहर निकालने का संकल्प लिया। कल्याणी रामकली यादव पन्ना जिले से लगभग 5 किलो मीटर की दूरी पर पन्ना विकासखण्ड के ग्राम मांझा में रहती हैं। इस गांव के लगभग 40 प्रतिशत लोग कृषि कार्य करते हैं। गांव में कुल 5 स्व-सहायता समूह गठित हैं। उनमें से रामकली जय संतोषी माॅं स्व-सहायता समूह की सदस्य हैं। रामकली आज अपने गांव के अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गयी हैं और इतना ही नही अपने परिवार को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के साथ-साथ आज वह आजीविका मिशन के लखपति क्लब में शामिल हो गयी हैं।  रामकली बताती हैं कि समूह में शामिल होने से पहले उन्होंने मौसम आधारित कृषि एवं मजदूरी के रूप में पत्थर खदान में काम करके परिवार चलाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हें अधिकतम 3 से 4 हजार रूपये की मासिक आय ही प्राप्त हो पाती थी। पत्थर खदान म...

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम पटना तमोली निवासी श्रीमती गिल्ली बाल्मीकि को 25 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।  समाचार क्रमांक 261-1179

विद्यालयों में यातायात नियमों की दी गई जानकारी

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल तक) चलाया जा रहा है। इसी क्रम श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी. के. एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के पॉंचवे दिन सूबेदार ज्योति दुबे थाना प्रभारी यातायात पन्ना द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, एक्सीलेन्स विद्यालय, मनहर विद्यालय, लिस्यू आनंद विद्यालय में सडक सुरक्षा के संबंध में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इसके अलावा नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पन्ना नगर में चटर्जी मार्ग, महेन्द्र  भवन तिराहा, गांधी चैक, कोतवाली तिराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाईश देकर सडक सुरक्षा के संबंध में स्टीकर लगाये गये। यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत...

आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापालों को दिया गया प्रशिक्षण

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज में जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा आईएफएमआईएस सर्वर पर उपलब्ध स्क्रीन पर प्रदर्शित भुगतानों का कर्मचारीवार विभाजन 30 अप्रैल 2018 तक दर्ज कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सिस्टम द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को देय एरियर राशि की गणना की जा सके एवं भुगतान की कार्यवाही सुविधाजनक तरीके से हो सके। इस प्रशिक्षण में जिले के आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखा से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए जिला कोषालय के प्रोग्रामर सुबोध खरे सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।  उन्होंने बताया कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से एरियर राशि की गणना एवं डाटा फीडिंग आदि से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी।  समाचार क्रमांक 263-1181

हीरा नीलामी से शासन को 2 लाख 30 हजार से अधिक का राजस्व प्राप्त

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री की देखरेख में कलेक्ट्रेट परिसर में 25 अप्रैल से हीरों की नीलामी प्रारंभ की गयी। इस नीलामी में जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 253 नग हीरें रखे गए थे। इन हीरों का वजन 203.69 कैरेट था। इन हीरों की अनुमानित कीमत 19 लाख 51 हजार 314 रूपये आंकी गयी थी। नीलामी के दौरान कुल 54 नग हीरें वजन 58.75 कैरेट का विक्रय हुआ। जिनकी कीमत 20 लाख 7 हजार 66 रूपये हुई। इस राशि से शासन को 2 लाख 30 हजार 813 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ।  समाचार क्रमांक 264-1182

वैज्ञानिकों द्वारा मनौर मंे हरा चारा उत्पादन पर तकनीकी सलाह

Image
पन्ना 27 अप्रैल 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार एवं डाॅ. आर.के. जायसवाल वैज्ञानिक द्वारा ग्राम मनौर में हरा चारा उत्पादक कृषक संतोष यादव के खेत पर जाकर रिजिका बाजरी हरे चाले वाली फसल के विपुल उत्पादन पर तकनीकी जानकारी दी गयी। कृषक खेत की जुताई कर बुवाई हेतु लम्बी क्यारियाँ बनाकर उनमे उर्वरक डी.ए.पी. एवं यूरिया छिड़क देता है उसके बाद बीज बोकर सिंचाई कर देता है।  कृषक को डाॅ. किरार ने बताया कि इस प्रकार बुवाई करने से डी.ए.पी. और यूरिया व्यर्थ जाता है फसल को कोई लाभ नही मिलता है और छिड़ककर बोने से बीज अधिक मात्रा में लगता है। इसलिये डी.ए.पी. 50-60 कि.ग्रा. और म्यूरेट आॅफ पोटाष 10-12 कि.ग्रा. प्रति एकड़ बुवाई से पहले अंतिम जुताई के समय खेत मंे छिड़क कर मिला देना चाहिए और बीज नारी हल से कतार से कतार की दूरी 25-30 से.मी. की दूरी पर बुवाई करना चाहिए और यूरिया 20 कि.ग्रा. प्रति एकड़ फसल बुवाई के 10-12 दिन बाद छिड़काव करे। इस चारे की प्रथम कटाई 25 दिन बाद शुरू हो जाती है। प्रत्येक कटाई के बाद सिंचाई करने के दूसरे दिन फसल मे 20-25 कि.ग्रा. प्...

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर आज

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी विभागों द्वारा अनु.जाति/जनजाति कल्याण से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 246-1164

गुनौर में दो मई कृषि दिवस की तैयारी संबंधी बैठक आयोजित

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/विकासखण्ड गुनौर में 25 अप्रैल को उप संचालक कृषि पन्ना द्वारा ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ के तहत 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। उपसंचालक कृषि पन्ना रविन्द्र मोदी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली गई तथा 2 मई के कार्यक्रम में विभागों की योजनाओं को कृषकों तक पहुंचाने के निर्देश दिये। समस्त विभागों के उपस्थित कर्मचारियों को बैठक में ’’किसान कल्याण कार्यशाला’’ में विभागीय योजनाओं के बारे में बताने को कहा तथा उप संचालक कृषि पन्ना ने विकासखण्ड स्तरीय विभागीय समस्याओं का निराकरण किया।     श्री मोदी द्वारा समीक्षा बैठक में समय से उपस्थित न होने वाले चार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जारी किये। समीक्षा बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.जी. राय, शिवमंगल सिंह बीटीएम, श्रीराम रिछारिया, पशुपालन विभाग से संजय अटल एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 247-1165

समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम एक मई को

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम एक मई को कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जिले की गतिविधियों विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा/समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अपने विभाग से संबंधित जानकारी 28 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के साथ बैठक में एक मई को कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल मेें उपस्थित रहें। समाचार क्रमांक 248-1166

जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी द्वारा शालाओं की सघन माॅनीटरिंग बन्द शालाओं एवं विलम्ब से पहंुचने वाले शिक्षकों पर जा रही है कार्यवाही

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा 26 अप्रैल को महुआखेडा, भसूडा, सिंहपुर, किशनपुर, देवगांव, शहपुरा, सलैया उत्तर, कल्यायणपुर स्थित शालाओं का भ्रमण किया गया।     जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी द्वारा प्रातः 7.40 बजे से ग्राम महुआटोला पहुंचकर शाला का भ्रमण किया गया। शाला प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम संपर्क कर आया हूॅ। प्रभारी के पहुंचने के पूर्व शाला खुली पाई गई, 04 बच्चे उपस्थित थे। मा.शा. भसूडा में श्री मुमताज खान ग्राम सम्पर्क कर बच्चों के साथ शाला में आये। श्री राकेश कुमार कोरी एवं राकेश कुमार गुप्ता शाला में उपस्थित मिले वही श्रीमती राज कुमारी कोरी प्रातः 8.20 पर शाला में विलम्ब से उपस्थित हुई। श्रीमती राज कुमारी कोरी अपने पति श्री संतोष कोरी के साथ उपस्थित हुई। श्री संतोष कोरी शा.उ.मा.वि. सिंहपुर में वरिष्ठ अध्यापक है। श्री कोरी भी अपनी पदांकित शाला में एक घंटे विलम्ब से उपस्थित हुये। श्री जगदीश चन्द्र वाक्तरीय 16 अप्रैल 2018 से अनुपस्थित है। दिनांक 16 एवं 17 को सी.एल. दर्ज पाई गई शेष कालम खा...

कलेक्टर ने मुख्यालय पर न रहने वालीं एएनएम की ली क्लास पदस्थापना स्थल पर निवास करने की सख्त हिदायत दी

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/गर्भवती माताओं एवं खून की कमी वाली महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों की देखरेख में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिले में कुपोषण की समस्या के बावजूद कई एएनएम द्वारा पदस्थापना स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास नही करने के प्रकरण प्रकाश में आ रहे थे। इस पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को जांच कर ऐसी सभी एएनएम की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन सभी एएनएम की बैठक आयोजित करते हुए क्लास ली गयी।      बैठक में उन्होंने एएनएम को उनके लिए निर्धारित सभी कार्य दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप लोगों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। सात दिवस के अन्दर अपनी पदस्थापना स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास करना प्रारंभ करें। जिससे उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों की गर्भवती माता, कुपोषित बच्चों तथा खून की कमी वाली महिलाओं को उचित सेवा समय पर प्रदान की जा सके। इस अवधि के बाद...

माँ तुझे प्रणाम योजना-अनुभव यात्रा हेतु जिले स 16 सदस्यीय दल रवाना

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/माॅ तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत पन्ना जिले से चयनित युवाओं का 16 सदस्यीय प्रथम दल संचालनालय खेल और युवा कल्याण, म.प्र. द्वारा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तनोत माता का मंदिर-लोंगेवाॅला (राजस्थान) की अनुभव यात्रा हेतु रवाना किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना प्रदीप अस्तेय अगले दल में चयनित युवतियों को भेजा जाएगा।     उल्लेखनीय है कि देशभक्ति और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत मध्यप्रदेश की अनूठी ‘‘मां तुझे प्रणाम’’ योजना वर्ष 2013 में प्रारंभ की गई थी। प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को सैन्य गतिविधियों तथा दिन चर्या से अवगत कराया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन किया जाता है। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एन.सी.सी., 02 एन.एस.एस., 02 खिलाड़ी, 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियों का चयन किया जाता है। ...

ग्राम पटनाकला में 342 पाव देशी एवं 90 पाव विदेशी मदिरा जप्त

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री दीपक अवस्थी के निर्देशन में अवैध/कच्ची मदिरा के उत्पादन, विक्रय पर रोक लगाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गयी। जिसमें ग्राम पटनाकला निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत की किराना दुकान से 342 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 90 पाव विदेशी मदिरा गोवा जप्त की गयी है। इसके साथ ही आरोपी महेन्द्र सिंह राजपूत के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की संशोधित 2000 की धारा 34 (1) एवं (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पन्ना के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।     इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री अवस्थी ने बताया कि 25 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पटनाकला थाना सिमरिया निवासी महेन्द्र सिंह राजपूत की किराना दुकान पर मय आबकारी स्टाफ दबिश दी गयी थी। जिसमें आरोपी किराना दुकान की विधिवत तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मदिरा बरामद होने पर विधिवत जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्...

पन्ना 26 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ता्ह (23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक) चलाया जा रहा है। जिले में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक एवं श्री बी.के.एस. परिहार अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात पुलिस टीम द्वारा रानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं को वीडियो किल्प, नुक्कड़ नाटक एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शहर के अजयगढ़ चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहनों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें आदि निर्देशों के स्टीकर लगायेे गये। साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उनके प्रति सावधानी रखने हेतु पम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। अमानगंज जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो व प्रजेन्टेशन के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 14 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई। समाचार क्रमांक 253-1171

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिनांक 2 मई को ’’किसान कल्याण दिवस’’ का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी पांचों विकासखण्डों में ’’किसान कल्याण दिवस’’ के उपलक्ष्य में किसान कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशालाएं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी। कार्यशालाओं में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिकों की भी भागीदारी रहेगी। इन कार्यशालाओं का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।     उन्होंने बताया कि मिनट टू मिनट कार्यक्रम में प्रातः 9 से 11 बजे तक पंजीयन, प्रातः 11 से 11.05 बजे तक अतिथियों का स्वागत, प्रातः 11.05 से 11.20 बजे तक कार्यक्रम का उद्देश्य एवं महत्व, प्रातः 11.20 बजे से 11.30 बजे तक अतिथियों का उद्बोधन, प्रातः 11.30 से 12.00 बजे तक कृषि विभाग, दोपहर 12 से 12.30 बजे तक उद्यानिकी, दोपहर 12.30 से एक बजे तक पशुपालन तथा दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक मत्स्य पालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रका...

सड़क सुरक्षा सप्ताह 30 अप्रैल तक रानीदुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात की दी गई जानकारी

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ता्ह  (23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक) चलाया जा रहा है। जिले में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक एवं श्री बी.के.एस. परिहार अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात पुलिस टीम द्वारा रानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं को वीडियो किल्प, नुक्कड़ नाटक एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शहर के अजयगढ़ चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहनों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें आदि निर्देशों के स्टीकर लगायेे गये। साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उनके प्रति सावधानी रखने हेतु पम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। अमानगंज जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो व प्रजेन्टेशन के माध्यम से लोगों को यातायात के नियम...

भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी बच्चे का गलत वजन पाए जाने पर एएनएम से मांगा स्पष्टीकरण

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम 3 दिन मैदानी भ्रमण करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में विभिन्न विभागों अधिकारियों द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा सीएचसी गुनौर, प्रसव केन्द्र महेबा एवं सीएचसी अमानगंज का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान लापरवाही सामने आने पर संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।     इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सीएचसी गुनौर में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करने पर 22 में से 12 कर्मचारियों के हस्ताक्षर नही पाए गए। इसी तरह सीएचसी अमानगंज की उपस्थिति पंजी में 45 में से 18 कर्मचारियों के हस्ताक्षर होना नही पाया गया। इन सभी कर्मचारियों को इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है। दोषी पाए जाने पर अनुपस्थित कर्मचारियों को भ्रमण दिवस के लिए अवैतनिक कर दिया जाएगा।     उन्होंने बताया कि अमानगंज एनआरसी के निरीक्...

अग्निमित्र को प्राप्त हुआ चने का दो गुना उत्पादन इस वर्ष 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने के उत्पादन से परिवार में आयी खुशहाली

Image
पन्ना 26 अप्रैल 18/श्री अग्निमित्र शुक्ला पन्ना जिले के पन्ना विकासखण्ड के ग्राम अहिरगुवा के निवासी है। कृषक अग्निमित्र के पास तीन हेक्टेयर सिंचित रकवा है। इस वर्ष उन्होंने 2 एकड जमीन में चने का बीज बोया था। जिससे उन्हें लगभग 2 गुना उत्पादन प्राप्त हुआ है। उन्हें पूर्व के वर्षो की तुलना में 18-20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने का उत्पादन प्राप्त हुआ है।     अग्निमित्र बताते हैं कि मैं पिछले 7-8 वर्षो से चने की खेती करता आ रहा हॅू। चने के विभिन्न प्रकार के बीज मेरे द्वारा लगाए जाते रहे हैं। कई बार मैंने स्वयं बीज तैयार कर भी लगाया। कई बार बाजार से विभिन्न कम्पनियों के प्रमाणित बीज का उपयोग भी किया। लेकिन किसी से भी 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक का उत्पादन प्राप्त नही हुआ।     इस वर्ष माह नवंबर 2017 को मैंने पन्ना विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री कमलकिशोर चैबे से भेंट की और उन्हें अपनी समस्या बताई। श्री चैबे ने मुझे कृषि विभाग की चना क्लस्टर प्रदर्शन योजना के अन्तर्गत चने का जे.जी.-63 प्रजाति का 60 किलो बीज ...

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर 27 को

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशानुसार शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में सभी विभागों द्वारा अनु.जाति/जनजाति कल्याण से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को दी जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ़ में 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समाचार क्रमांक 235-1153

शिविर में साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल के निर्देशानुसार 27 अप्रैल को शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्राचार्य शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ को निर्देश दिए है कि शिविर आयोजन के पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सहित सहयोग करना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 236-1154

वन स्टाॅप सेन्टर विषय पर कार्यषाला आयोजित

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण विभाग के तत्वाधान में ऊषा किरण योजना के अंतर्गत वन स्टाॅप सेन्टर विषय पर होटल डब्ल्यू एमराॅल्ड में दो दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। दिनांक 23 एवं 24 अप्रैल 2018 को आयोजित प्रषिक्षण में राज्य स्तरीय प्रषिक्षक महिला सषक्तिकरण भोपाल से श्रीमती अरघा तिवारी एवं पुष्पा सिंह उपस्थित रहीं।     इस अवसर पर वन स्टाॅप सेंटर की अवधारणा, उद्देष्य एवं गतिविधि विषय पर प्रषिक्षकों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भारत शासन के निर्देषानुसार वन स्टाॅप सेन्टर के माध्यम से सभी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को संरक्षण एवं सहायता के लिये एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, पुलिस सहायता उपलब्ध कराना एवं कानूनी सहायता/परामर्ष आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। किसी भी समस्या के निदान के लिये पीड़ित महिला/बालिका को वन स्टाॅप सेंटर आने के बाद और कहीं जाने की आवष्यकता नहीं होगी। सभी समस्याओं का निराकरण एक ही स्थान पर होगा। पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल आपातकालीन, गैर आपातकालीन सुरक्षा एवं सहायता प्रदान क...

तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में वृद्धि-200 रूपये प्रति सैकड़ा गड्डी

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/प्रबंध संचालक/वनमण्डलाधिकारी जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्या. उत्तर वनमण्डल ने समस्त तेन्दूपत्ता संग्राहक सदस्यों को सूचित किया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2018 सीजन के तेन्दूपत्ता संग्रहण की दर में वृद्धि की गयी है। उन्होंने बताया कि 200 रूपये प्रति सैकड़ा गड्डी अथवा 2 हजार रूपये प्रति हजार की दर निर्धारित की गयी है। जिला यूनियन उत्तर वनमण्डल पन्ना में वर्ष 2018 सीजन हेतु 40500 मा.बो. तेन्दूपत्ता संग्रहण का अनुमान है। जिला यूनियन अन्तर्गत आने वाली सभी 21 प्राथ. वनो. सह. समितियों के अनुमानित कुल 17800 तेन्दूपत्ता संग्राहक तेन्दूपत्ता संग्रहण कार्य में संलग्न रहेंगे। जिन्हें शासन द्वारा वृद्धि की गयी नवीन दर से 8 करोड़ 10 लाख रूपये का भुगतान किया जाएगा।     उन्होंने तेन्दूपत्ता संग्राहक सदस्यों से अनुरोध किया है कि वर्ष 2018 सीजन में उच्च गुणवत्ता का अधिक से अधिक तेन्दूपत्ता संग्रहित करें। जिससे तेन्दूपत्ता संग्रहण से अधिक लाभ होने के साथ ही अधिकतम बोनस राशि भी भविष्य में प्राप्त हों। समाचार क्रमांक 238-1156

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का लगातार भ्रमण जारी

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 25 अप्रैल 2018 को जनशिक्षा केन्द्र देवेन्द्रनगर, बमुरी, अहरीटोला, जिगदहा, गोल्ही मुडिया, गोल्ही गढिया, गोल्ही पाठक, नुनाही की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गुनौर विकासखण्ड की मानिकपुरकला, कठवरिया, माल्हन, नयागांव, आदिवासी बस्ती जूडी, पिपरिया, पिछडा बस्ती रुन्ध तथा रुन्ध की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाआंे का निरीक्षण किया।     जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि प्राथमिक शाला बमुरी में श्रीमती अमिता जयसवाल के अतिरिक्त सभी शिक्षक 8.20 पर उपस्थित मिले। श्रीमती जयसवाल एक फरवरी 2015 से लगातार अनुपस्थित हैं इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अहरीटोला में हुकुम बाई वर्मा अनुपस्थित मिली। प्रा.शा. जिगदहा 8.15 पर बन्द पाई गई वही मा.शा. मंे श्री गोविन्द चैरसिया एवं श्री कंुज बिहारी गर्ग उपस्थित मिले जबकि प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये। उ.मा.वि. जिगदहा में भी अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित मिले जिन्हंे एस.सी.एन. जारी किया गया। गोल्ही पाठक में श्...

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की सूची 3 मई तक प्रस्तुत करने के निर्देश

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में यात्रा 9 से 14 मई 2018 तक के लिए श्री पारसनाथ (शिखरजी) जाएगी। उन्होंने तहसीलदार पन्ना, पवई, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर, सिमरिया, अमानगंज, देवेन्द्रनगर तथा रैपुरा को निर्देश दिए है कि श्री पारसनाथ (शिखरजी) जाने वाले यात्रा के आवेदन 7 दिवस पूर्व 2 मई तक प्राप्त कर सूची 3 मई 2018 तक अनिवार्यतः भिजवाना सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 240-1158

यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह लिस्सू आनन्द विद्यालय पन्ना में छात्र-छात्रओं को यातायात संबंधी दी गयी जानकारी

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल तक) चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी.के.एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सूबेदार ज्योेति दुबे थाना प्रभारी यातायात जिला पन्ना द्वारा हमराह स्टाफ के साथ 25 अप्रैल को लिस्सू आनंद विद्यालय पन्ना में छात्र-छात्राओं को नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर के जरिये विडियो दिखाकर तथा प्रजेन्टेशन के जरिये यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गयी। कस्बा पन्ना में भ्रमण कर आम जनता को सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। समाचार क्रमांक 241-1159

अगरबत्ती से महिलाओं के जीवन में फैली खुशबू अगरबत्ती निर्माण इकाई ने खतवार की महिलाओं को किया सुदृढ़

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/पन्ना जिले के ग्राम खतवार की महिलाएं सामूहिक गतिविधि द्वारा अगरबत्ती निर्माण कर रही हैं। इससे न केवल वे आर्थिक रूप से सुदृढ़ हुई हैं बल्कि उनके आदिवासी ग्राम का भी विकास हुआ है। पहले जहां अधिकारियों का ही भ्रमण बिरले होता था वहीं आज जिले के जनप्रतिनिधिगण भी आए दिन दौरा करने आते हैं और महिलाओं की सराहना करते हैं। यह सब मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संभव हुआ है।     जिले के बिरसिंहपुर क्लस्टर के अन्तर्गत आने वाला ग्राम है खतवार। जहां पर ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अगरबत्ती यूनिट की स्थापना की गयी है। इस ग्राम में 5 महिला समूहों का गठन किया गया है। इन पांचों समूह के सदस्य सामूहिक गतिविधि द्वारा अगरबत्ती का निर्माण कर रहे हैं। इस संबंध में समूह की महिलाएं बताती हैं कि हमारा गांव खतवार आदिवासी ग्राम है जो पहले काफी पिछडा हुआ था। गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। लेकिन जब से ग्राम में अगरबत्ती निर्माण इकाई की स्थापना की गयी है तब से हमारे गांव का काफी विकास हुआ है। हमारी आर्थिक स्थिति भी पहले से सुदृढ़ हो गयी है। महिलाएं बताती है कि दूरस...

आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापालों का प्रशिक्षण 27 को

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिले में कार्यरत शासकीय सेवकों को मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 (सातवें वेतनमान) अन्तर्गत दिनांक 01.01.16 से 30.06.17 तक के अन्तर की राशि का भुगतान शासन के निर्देशानुसार किया जाना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता ने बताया कि सातवें वेतनमान की एरियर राशि का गणना पत्रक एवं भुगतान की कार्यवाही आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से ही की जाना है। इसके लिए आईएफएमआईएस सर्वर पर उपलब्ध स्क्रीन पर प्रदर्शित भुगतानों का कर्मचारीवार विभाजन 30 अप्रैल 2018 तक दर्ज कराना अनिवार्य है, ताकि सिस्टम द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को देय एरियर राशि की गणना की जा सके।     उन्होंने बताया कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से एरियर राशि की गणना एवं डाटा फीडिंग आदि से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जिला कोषालय की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में 27 अप्रैल को अपरांह 2 बजे से आयोजित किया गया है। उन्होंने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों...

उपार्जन केन्द्र पिष्टा से 540 बोरी अमानक गेंहू जप्त

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पिष्टा केन्द्र से ट्रक में लदा 540 बोरी गेंहू अमानक पाए जाने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त कर लिया गया है। इन बोरियों के कुल 270 क्विंटल गेंहू को जप्त कर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को सुपुर्दगी पर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि यह गेंहू घुन लगा हुआ अमानक स्तर का पाया गया है। जिसके लिए उपार्जन केन्द्र के देवराज त्रिवेदी के विरूद्ध प्रकरण निर्मित करने की कार्यवाही की जा रही है। समाचार क्रमांक 244-1162

पिछड़ा वर्ग मेट्रिक छात्रवृत्ति-आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल

Image
पन्ना 25 अप्रैल 18/शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं क¨ निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थिय¨ं द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन आॅनलाइन नहीं भरे गए हैं वे इस अवधि में अनिवार्य रूप से नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अपने आवेदन करें। साथ ही पात्र विद्यार्थिय¨ं के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाचार क्रमांक 245-1163

आयुष्मान भारत योजना-शुभारम्भ 15 अगस्त 2018 से ग्राम सभाओं में 30 अप्रैल को किया जाएगा वाचन सूची में शामिल परिवार जहां नये सदस्य (जन्म/पुत्रवधु) आए हों, अद्यतन करवाएं जानकारी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख तक का बीमा कवर

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/ आयुष्मान योजना के लिए पात्रता     उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत केवल वही लोग लाभ ले सकते हैं जिनका नाम आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय जनगणना-2011 के अंतर्गत रजिस्टर हो। इसके अतिरिक्त वांछित श्रेणी व असंगठित श्रमिक परिवार लाभ ले सकते हैं। एसएमआईडी समग्र आई डी होना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति का स्वयं का पहचान पत्र उसका परिवार समग्र आई डी उसके पास हो। इसके अतिरिक्त व्यक्ति का आधार कार्ड उसके परिवार आईडी से भी लिंक होना चाहिये। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह व्यक्ति इस सुविधा से वंचित रह जायेगा। योजना का खर्च केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे। इस योजना को लागू करवाने का जिम्मा राज्यों का होगा। कैशलेश होगी यह योजना     यह योजना इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगी और पूरी तरह कैशलेस होगी। इसका मतलब यह है कि जो भी आयुष्मान योजना के तहत बीमित व्यक्ति है उसे अपने इलाज का खर्च नहीं देना होगा। पांच लाख रुपए प्रति वर्ष, प्रति परिवार अधिकतम तक का खर्च उसे सरकार की तरफ से आसानी से मिल जायेगा। इसम...

कलेक्टर ने सुनी 90 आवेदकों की समस्याएं

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा 90 आवेदकों की समस्याएं सुनी गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आवेदकांे ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। आमजनता द्वारा बिजली बिल, बीपीएल में नाम जोडे जाने, उपचार सहायता राशि, परिवार सहायता राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सीमांकन, नामांतरण, भूअर्जन, मुआवजा दिलाने आदि से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। विभिन्न आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई से कलेक्टर द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय जनसुनवाई की माॅनीटरिंग भी की गयी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से सीधे आवेदक एवं आवेदक की समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।      विभिन्न प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर भी चर्चा की गयी। साथ ही प्रकरण दर्ज कराते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सप्ताह के प्रत...

कद्दूवर्गीय सब्जियों के लिए समसामयिकी सलाह

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के डाॅ. बी.एस. किरार वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डाॅ. आर. के. जायसवाल द्वारा कद्दूवर्गीय सब्जियों के उत्पादन के लिये कृषकों को समसामयिकी सलाह दी गई। कद्दूवर्गीय सब्जियों के अंतर्गत खीरा, ककड़ी, लौकी, तोरई, कुम्हडा, करेला, टिण्डा, तरबूज एवं खरबूज आदि फसलों की निंदाई गुड़ाई करके यूरिया 20 कि.ग्रा. प्रति एकड़ का छिड़काव करंे। सब्जियों में सिंचाई हमेषा शाम के समय करें। सब्जियों में प्रमुख कीट फल मक्खी की मादा कीट कोमल फलों में छेद करके छिलके के भीतर अण्डे देते है अण्डों से इल्लियां निकलती हैं तथा फलों के गूदों को खाती हैं जिससे फल सड़ने लगते हैं। क्षतिग्रस्त फल टेढ़े-मेड़े हो जाते हैं तथा फल कमजोर होकर नीचे गिर जाते हैं। इसके नियंत्रण हेतु क्षतिग्रस्त तथा नीचे गिरे हुए फलों को नष्ट कर देना चाहिए। कीटनाषक के घोल में मीठा, सुगंधित चिपचिपा पदार्थ मिलाना चाहिए। इसके लिए ट्रांयजोफांस 40 प्रतिषत ई.सी. मिली. प्रति एकड़ एवं 500 ग्राम शोरा या गुड़ को 250 ली. पानी में घोलकर छिड़काव करें। खेत में प्रपंची फसल के रूप में मक्का या सनई की फसल लगायें।    ...

प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों में आंशिक संशोधन प्रशिक्षण आज सागर में

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना ने बताया है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर द्वारा जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के व्याख्यान कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसके लिए पूर्व प्रसारित आदेशानुसार प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों में आशिंक संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक, डाॅ. एस.एस. राठौर प्राध्यापक तथा डाॅ. विनय श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के व्याख्यान कक्ष में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समाचार क्रमांक 225-1143

बाल विकास परियोजना अधिकारी जनसुनवाई से मुक्त

पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा भरत सिंह राजपूत ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों से प्रत्येक मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्रों में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वी.एच.एन.डी.) कार्यक्रम में सहभागिता अपेक्षित है। जिससे इन अधिकारियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में मंगलवार के दिन भ्रमण सुनिश्चित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।       उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त परियोजना अधिकारियों को मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से मुक्त किया गया है। साथ ही मंगलवार को आंगनवाडी केन्द्रों में आयोजित गतिविधियों में उपस्थित रहकर गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में श्रीमती किरण खरे प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी विभाग प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगी। समाचार क्रमांक 226-1144

शालाओं में लगातार भ्रमण जारी

Image
 पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 24 अप्रैल को जमुनहाई, राजापुर, मठली, बिल्खुरा, उडकी, अहिरगवां कैम्प, चमारनटोला, कुर्मीटोला, बिल्खुरा, ठाकुरनपुरा स्थित शालाओं एवं बालिका छात्रावास रक्सेहा का निरीक्षण किया गया।     निरीक्षण के दौरान प्रातः 7.40 बजे मा0शा0 जमुनहाई में दोनांे शिक्षक श्री सुखराम प्रजापति एवं श्रीमती विमला सिंह शाला मंे विलम्ब से 7.50 पर उपस्थित हुये तथा प्रा.शा. के श्री विजय कुमार शर्मा अनुपस्थित रहे। प्रा.शा. प्रभारी श्री मोहन लाल कुशवाहा उपस्थित मिले उनके द्वारा 7 बजे से ग्राम सम्पर्क कर बच्चांे को शाला भेजने हेतु प्रयास किया गया। ग्रामीणजनों द्वारा श्री कुशवाहा के नियमित एवं समय से विद्यालय आने की पुष्टि की गई। प्राथमिक शाला राजापुर 8 बजे बन्द मिली दोनों शिक्षिकाएं श्रीमती कविता मण्डल एवं श्रीमती पुतुल रानी पाल अनुपस्थित मिली। ग्रामीणजनों द्वारा दोनों महिलाओं के लापरवाह होने की जानकारी दी गई। प्रातः 8.15 पर ग्राम मठली की प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनों शालाएं बन्द मिली। शाला के समीप निवासरत ग्रामीणांे द्वारा बत...

मजदूर से व्यवसायी बने हरछटिया

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/पन्ना जिले की तहसील देवेन्द्रनगर के ग्राम फुलदरी के निवासी हैं हरछटिया चैधरी। जो बहुत ही कम पढा-लिखा होने के कारण दूसरों के यहां मजदूरी करके जैसे-तैसे भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन मन के किसी कोने में उन्होंने यह सपना भी छिपा रखा था कि उनका भी अपना व्यवसाय हो और किसी और के यहां मजदूरी न करनी पडे। किन्तु पंूजी के अभाव में उनका यह सपना साकार नही हो पा रहा था। फिर उन्हें एक दिन अपने परिचितों से जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति पन्ना द्वारा गरीब अनुसूचित वर्ग के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना की जानकारी मिली। जिसने उनके मन में उम्मीद की किरण जगा दी।       इस संबंध में हरछटिया बताते हैं कि योजना की जानकारी मिलने के बाद मैंने सीधे जिला अन्त्यावसायी कार्यालय में सम्पर्क किया तथा कपडा व्यवसाय करने की अपनी योजना के बारे में वहां के अधिकारियों से चर्चा की। कार्यालय से मुझे एक फार्म प्राप्त हुआ जिसे भलीभांति भरकर सभी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा कर दिया। इस कार्य में विभागीय अधिकारियों ने मेरी पूरी सहायता की। बैंक से मुझे कपड़ा व्य...

यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह 30 अप्रैल तक

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी. के. एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सूबेदार ज्योति दुबे थाना प्रभारी यातायात जिला पन्ना द्वारा हमराह स्टाफ के साथ 24 अप्रैल को महर्षि विद्या मंदिर स्कूल पन्ना पहुंची। जहां उन्होंने लगभग 500 छात्र-छात्राओं को नुक्कड नाटक एवं प्रोजेक्ट के जरिये विडियो दिखाकर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी तथा सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने कस्बा पन्ना में भ्रमण कर आम जनता में भी सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया। समाचार क्रमांक 229-1147

जिला जेल में विधिक साक्षरता शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला जेल पन्ना में ए.डी.जे. श्री माखनलाल जोर्ड के नेतृत्व में विधिक साक्षरता शिविर में कैदियों को आवश्यक विधिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सेवायें जिला चिकित्सालय पन्ना के द्वारा डाॅ. व्ही.एस उपाध्याय की उपस्थिति में प्रदान की गई तथा 109 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 5 कैदियों का हिमोग्लोबिन औसत से कम पाया गया जिन्हें दवा एवं विशेष डाइट की सलाह दी गई तथा 8 कैदियों को उपचार हेतु पन्ना जिला चिकित्सालय के लिये रिफर किया गया। साथ ही 1 अन्य कैदी श्री संतोष साहू पिता श्री मांझीलाल को स्वास्थ्य आधार पर सतना जेल में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। महिला कैदियों का परीक्षण डाॅ. मीना नामदेव द्वारा किया गया। डाॅ. डी.के गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।     इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा फाइलेरिया दवा का सेवन उपस्थित कैदियों को कराया गया। शिविर में जेल अधीक्षक सत्यवान मिश्रा अपने स्टाफ के साथ तथा मलेरिया इंस्पेक्टर प्रकाश आठ्या अपने दल के साथ उपस्थित रहे। समाचार क्रमांक 230-1148

जिले में 100 क्विंटल केले का हुआ उत्पादन

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि भारत में भुसावल का केला मशहूर है जबकि मध्यप्रदेष में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन केले की खेती के लिये जाने जाते है। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले में वर्ष 2017-18 में 100 क्विंटल केले का उत्पादन हुआ है। कृषक रामभगत कुषवाहा गुखौर, नारायण चैरसिया पटना तमोली, शरण गोपाल सिंह पिपरिया के यहाॅ जी-9 टिषू कल्चर प्रजाति का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। जबलपुर एवं इन्दौर के व्यापारियों से विक्रय की व्यवस्था की जा रही है। पटना तमोली के किसान श्री बृजमोहन चैरसिया ने सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट से सम्पर्क कर विपणन संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। इस संबंध में श्री भट्ट ने किसानोें को अष्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही केले की फसल को पकाने के लिये रायपनिंग चेम्बर प्लान्ट की व्यवस्था की जायेगी, जिसके बाद किसान किसान भाई अपना उत्पादन क्षेत्रीय स्तर पर भी सप्लाई कर सकेंगे। समाचार क्रमांक 231-1149

जिले के एटीएम में नगदी की पर्याप्त व्यवस्था

पन्ना 24 अप्रैल 18/भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के मुख्य प्रबंधक श्री एस.के. रावत ने सभी एटीएम धारकों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि बैंक अपने स्तर पर पर्याप्त नगदी की सतत व्यवस्था बनाए हुए हैं। इसके उपरांत भी यदि हमारे किसी एटीएम में पर्याप्त नगदी आहरण में परेशानी होती है तो आप भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के मोबाईल नम्बरों पर सूचना दे सकते हैं।     उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के चैनल मैनेजर श्री अभिनव श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 9926581848 एवं भारतीय स्टेट बैंक पन्ना के लीड बैंक मैनेजर श्री पी.एल. कोरी के मोबाइल नम्बर 9826252881 पर एटीएम से नगदी संबंधी शिकायत की जा सकती हैं। जिससे आपको अच्छी सेवाएं प्रदान की जा सकें। भारतीय स्टेट बैंक आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर है। समाचार क्रमांक 232-1150

पंचायत राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन बाल पंचायतों में बच्चों ने बनाई विभिन्न कलाकृतियां ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया

Image
पन्ना 24 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिलेभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पंचायत राज दिवस के मण्डला जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम से माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी ग्राम पंचायतों में की गयी। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। जिसमें उन्होंने पंचायतों को सशक्त करने के कई अभिनव उपाय बताए। उन्होंने शिक्षा, नवीन तकनीक, बेटियों का सम्मान व बेटों की राष्ट्र के लिए जिम्मेदारी का संकल्प लेकर कार्य करने तथा गांव और समाज के समग्र विकास की प्रेरणा दी। जिससे पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन प्रभावित हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए बाल पंचायतों का आयोजन भी किया गया। जिसमें शालाओं के बच्चों ने विभिन्न रंगों, पत्तियों एवं रंगोली के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियां तैयार की तथा आनन्दित हुए। समाचार क्रमांक 233-1151

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस

Image
पन्ना 23 अप्रैल 18/भारत सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाएगा। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक विकास तथा ग्राम पंचायत विकास योजना पर चर्चा की जाएगी। इसी दौरान बच्चों के लिए बाल पंचायत का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें ड्राइंग, पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस का मुख्य कार्यक्रम माननीय् प्रधानमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में मडला जिले के रामनगर में आयोजित किया जा रहा है। जहां से प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण जिले की सभी ग्राम सभाओं में किया जाएगा। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जनपद पंचायतों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पंचायत भवन की साफ-सफाई एवं पुताई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ग्रामवासी प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुन सकें इसकी समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। समाचार क्रमांक 221-1139

असंगठित श्रमिक पंजीयन अभियान पन्ना जिले में अब तक 2 लाख 86 हजार से भी ज्यादा श्रमिक पंजीकृत

Image
पन्ना 23 अप्रैल 18/प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी अभियान चलाकर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। असंगठित श्रमिकों को उनके हितलाभ मिल सके इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं लायी गयी हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र एवं पंजीकृत असंगठित श्रमिक ही उठा सकेंगे। असंगठित श्रमिक पंजीयन के अन्तर्गत जिले में अब तक कुल 2 लाख 86 हजार 675 श्रमिकों के आॅनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जिसमें से जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत 63639, जनपद पंचायत शाहनगर में 55403, जनपद पंचायत अजयगढ़ में 58543, जनपद पंचायत पवई में 54019 तथा जनपद पंचायत गुनौर में 43462 श्रमिकों के पंजीयन दर्ज किए गए हैं। इसी तरह नगरपालिका पन्ना द्वारा 2904, नगर परिषद पवई द्वारा 2239, नगर परिषद अमानगंज द्वारा 2003, नगर परिषद ककरहटी द्वारा 1192, नगर परिषद देवेन्द्रनगर द्वारा 1208 तथा नगर परिषद अजयगढ द्वारा 2063 श्रमिकों के पंजीयन कराए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शेष रह गए पात्र असंगठित श्रमिकों से संबंधित जनपद अथवा नगरीय निकाय के माध्यम से अपने पंजीयन शीघ्र कराने की अपील की है। समाचार क्रमांक 222-1140

मुख्यमंत्री ने दी उपचार सहायता

Image
पन्ना 23 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को 70 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम फुलवारी तहसील देवेन्द्रनगर निवासी श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा को उपचार के लिए 70 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। समाचार क्रमांक 213-1131

’’किसान कल्याण दिवस’’ मनाया जाएगा 2 मई को

Image
पन्ना 23 अप्रैल 18/जिले में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिनांक 2 मई को ’’किसान कल्याण दिवस’’ का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी पांचों विकासखण्डों में ’’किसान कल्याण दिवस’’ के उपलक्ष्य में किसान कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशालाएं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी। कार्यशालाओं में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिकों की भी भागीदारी रहेगी।     कार्यशालाओं में कृषकों को भारत सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानियां एवं बेस्ट एग्रीकल्चर प्रेक्टीसेज के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कृषि उत्पादन एवं कृषि आय बढ़ाने हेतु कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। कृषि से संबद्ध विभागों की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। कृषक दिवस के आयोजन तैयारियों की समीक्षा हेतु दिनांक 25, 26 एवं 27 अप्रैल को विकासखण्ड स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया है। बैठकों में किसान कल्याण दिवस की तैयारियों की समीक्षा उप संचालक कृषि द्वारा की जाएगी।     जिले के क...