बाल विकास परियोजना अधिकारी जनसुनवाई से मुक्त

पन्ना 24 अप्रैल 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा भरत सिंह राजपूत ने बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों से प्रत्येक मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्रों में आयोजित मंगल दिवस कार्यक्रम एवं ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वी.एच.एन.डी.) कार्यक्रम में सहभागिता अपेक्षित है। जिससे इन अधिकारियों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों में मंगलवार के दिन भ्रमण सुनिश्चित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके।  

    उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त परियोजना अधिकारियों को मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से मुक्त किया गया है। साथ ही मंगलवार को आंगनवाडी केन्द्रों में आयोजित गतिविधियों में उपस्थित रहकर गतिविधियां आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में श्रीमती किरण खरे प्रभारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी विभाग प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
समाचार क्रमांक 226-1144

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति