माँ तुझे प्रणाम योजना-अनुभव यात्रा हेतु जिले स 16 सदस्यीय दल रवाना

पन्ना 26 अप्रैल 18/माॅ तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत पन्ना जिले से चयनित युवाओं का 16 सदस्यीय प्रथम दल संचालनालय खेल और युवा कल्याण, म.प्र. द्वारा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा तनोत माता का मंदिर-लोंगेवाॅला (राजस्थान) की अनुभव यात्रा हेतु रवाना किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पन्ना प्रदीप अस्तेय अगले दल में चयनित युवतियों को भेजा जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि देशभक्ति और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत मध्यप्रदेश की अनूठी ‘‘मां तुझे प्रणाम’’ योजना वर्ष 2013 में प्रारंभ की गई थी। प्रदेश के युवाओं/युवतियों को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत युवाओं को सैन्य गतिविधियों तथा दिन चर्या से अवगत कराया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियों) का चयन किया जाता है। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एन.सी.सी., 02 एन.एस.एस., 02 खिलाड़ी, 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियों का चयन किया जाता है। आयु 15 से 25 वर्ष तक की हो, का चयन किया जाता है। युवाओं का चयन लाॅटरी के माध्यम से किया जाता है।
समाचार क्रमांक 251-1169

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति