उपार्जन केन्द्र पिष्टा से 540 बोरी अमानक गेंहू जप्त
पन्ना 25 अप्रैल 18/उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान पिष्टा केन्द्र से ट्रक में लदा 540 बोरी गेंहू अमानक पाए जाने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जप्त कर लिया गया है। इन बोरियों के कुल 270 क्विंटल गेंहू को जप्त कर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को सुपुर्दगी पर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि यह गेंहू घुन लगा हुआ अमानक स्तर का पाया गया है। जिसके लिए उपार्जन केन्द्र के देवराज त्रिवेदी के विरूद्ध प्रकरण निर्मित करने की कार्यवाही की जा रही है।
समाचार क्रमांक 244-1162
समाचार क्रमांक 244-1162
Comments
Post a Comment