अग्निमित्र को प्राप्त हुआ चने का दो गुना उत्पादन इस वर्ष 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने के उत्पादन से परिवार में आयी खुशहाली

पन्ना 26 अप्रैल 18/श्री अग्निमित्र शुक्ला पन्ना जिले के पन्ना विकासखण्ड के ग्राम अहिरगुवा के निवासी है। कृषक अग्निमित्र के पास तीन हेक्टेयर सिंचित रकवा है। इस वर्ष उन्होंने 2 एकड जमीन में चने का बीज बोया था। जिससे उन्हें लगभग 2 गुना उत्पादन प्राप्त हुआ है। उन्हें पूर्व के वर्षो की तुलना में 18-20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के स्थान पर 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने का उत्पादन प्राप्त हुआ है।

    अग्निमित्र बताते हैं कि मैं पिछले 7-8 वर्षो से चने की खेती करता आ रहा हॅू। चने के विभिन्न प्रकार के बीज मेरे द्वारा लगाए जाते रहे हैं। कई बार मैंने स्वयं बीज तैयार कर भी लगाया। कई बार बाजार से विभिन्न कम्पनियों के प्रमाणित बीज का उपयोग भी किया। लेकिन किसी से भी 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक का उत्पादन प्राप्त नही हुआ।

    इस वर्ष माह नवंबर 2017 को मैंने पन्ना विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री कमलकिशोर चैबे से भेंट की और उन्हें अपनी समस्या बताई। श्री चैबे ने मुझे कृषि विभाग की चना क्लस्टर प्रदर्शन योजना के अन्तर्गत चने का जे.जी.-63 प्रजाति का 60 किलो बीज प्रदाय किया। मैंने यह बीज 2 एकड में बोया। कृषि अधिकारियों की सलाह पर खेत में मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अनुशंसा अनुसार उर्वरक डाला। इससे बीज का अंकुरण भी अच्छा हुआ और पौधों की बढवार भी अच्छी हुई। फलन के समय एक-एक पौधे में 120 से 140 फलियां लगी। इतनी अच्छी फसल देखकर मेरी खुशी का ठिकाना न रहा और मैंने कृषि विभाग के अधिकारी श्री चैबे को भी फसल का निरीक्षण कराया।

    उन्होंने बताया कि फसल कटाई के समय मुझे 34 क्विंटल प्रति हेक्टेयर चने का उत्पादन प्राप्त हुआ। कृषि अधिकारियों की सलाह पर अच्छे गुणवत्ता के बीज एवं अनुशंसित मात्रा में उर्वरक के प्रयोग से मुझे इस वर्ष 2 गुना उत्पादन प्राप्त हुआ है। जिससे मेरे परिवार में खुशहाली आयी है और परिवार के जीवन स्तर में भी सुधार आया है। अग्निमित्र अन्य कृषकों को भी उन्नत बीज से फसल उत्पादन में कई गुना वृद्धि कर लाभ कमाने की सलाह देते हैं।
समाचार क्रमांक 255-1173













Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति