सड़क सुरक्षा सप्ताह 30 अप्रैल तक रानीदुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात की दी गई जानकारी

पन्ना 26 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ता्ह  (23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक) चलाया जा रहा है। जिले में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक एवं श्री बी.के.एस. परिहार अति0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन यातायात पुलिस टीम द्वारा रानी दुर्गा राजलक्ष्मी विद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं को वीडियो किल्प, नुक्कड़ नाटक एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त शहर के अजयगढ़ चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाइश दी गई। वाहनों पर शराब पीकर वाहन न चलाएं, हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं, सुरक्षित दूरी बनाकर रखें आदि निर्देशों के स्टीकर लगायेे गये। साथ ही सड़क दुर्घटना के कारणों एवं उनके प्रति सावधानी रखने हेतु पम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी गई। अमानगंज जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो व प्रजेन्टेशन के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 14 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।
समाचार क्रमांक 253-1171

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति