आहरण संवितरण अधिकारियों एवं लेखापालों को दिया गया प्रशिक्षण
पन्ना 27 अप्रैल 18/स्थानीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज में जिला कोषालय अधिकारी श्री ओ.पी. गुप्ता द्वारा आईएफएमआईएस सर्वर पर उपलब्ध स्क्रीन पर प्रदर्शित भुगतानों का कर्मचारीवार विभाजन 30 अप्रैल 2018 तक दर्ज कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सिस्टम द्वारा प्रत्येक कर्मचारी को देय एरियर राशि की गणना की जा सके एवं भुगतान की कार्यवाही सुविधाजनक तरीके से हो सके। इस प्रशिक्षण में जिले के आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखा से संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में प्रयोगात्मक तरीके से प्रशिक्षण देने के लिए जिला कोषालय के प्रोग्रामर सुबोध खरे सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आईएफएमआईएस साफ्टवेयर के माध्यम से एरियर राशि की गणना एवं डाटा फीडिंग आदि से संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गयी।
समाचार क्रमांक 263-1181

Comments
Post a Comment