यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह 30 अप्रैल तक

पन्ना 24 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी. के. एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन-जागरूकता अभियान के तहत सूबेदार ज्योति दुबे थाना प्रभारी यातायात जिला पन्ना द्वारा हमराह स्टाफ के साथ 24 अप्रैल को महर्षि विद्या मंदिर स्कूल पन्ना पहुंची। जहां उन्होंने लगभग 500 छात्र-छात्राओं को नुक्कड नाटक एवं प्रोजेक्ट के जरिये विडियो दिखाकर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी तथा सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने कस्बा पन्ना में भ्रमण कर आम जनता में भी सडक सुरक्षा के संबंध में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया।
समाचार क्रमांक 229-1147

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति