शिविर में साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था करने के निर्देश
पन्ना 25 अप्रैल 18/आयुक्त अनुसूचित जाति विकास भोपाल के निर्देशानुसार 27 अप्रैल को शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ में अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्राचार्य शासकीय उमावि. सब्दुआ विकासखण्ड अजयगढ को निर्देश दिए है कि शिविर आयोजन के पूर्व विद्यालय की साफ-सफाई, पेयजल एवं अन्य व्यवस्था सहित सहयोग करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 236-1154
समाचार क्रमांक 236-1154

Comments
Post a Comment