पंचायत राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का हुआ आयोजन बाल पंचायतों में बच्चों ने बनाई विभिन्न कलाकृतियां ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया


पन्ना 24 अप्रैल 18/शासन के निर्देशानुसार 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर जिलेभर में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। पंचायत राज दिवस के मण्डला जिले के रामनगर में आयोजित कार्यक्रम से माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी ग्राम पंचायतों में की गयी। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। जिसमें उन्होंने पंचायतों को सशक्त करने के कई अभिनव उपाय बताए। उन्होंने शिक्षा, नवीन तकनीक, बेटियों का सम्मान व बेटों की राष्ट्र के लिए जिम्मेदारी का संकल्प लेकर कार्य करने तथा गांव और समाज के समग्र विकास की प्रेरणा दी। जिससे पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन प्रभावित हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए बाल पंचायतों का आयोजन भी किया गया। जिसमें शालाओं के बच्चों ने विभिन्न रंगों, पत्तियों एवं रंगोली के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियां तैयार की तथा आनन्दित हुए।
समाचार क्रमांक 233-1151
Comments
Post a Comment