जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी द्वारा शालाओं की सघन माॅनीटरिंग बन्द शालाओं एवं विलम्ब से पहंुचने वाले शिक्षकों पर जा रही है कार्यवाही

पन्ना 26 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी द्वारा 26 अप्रैल को महुआखेडा, भसूडा, सिंहपुर, किशनपुर, देवगांव, शहपुरा, सलैया उत्तर, कल्यायणपुर स्थित शालाओं का भ्रमण किया गया।

    जिला परियोजना समन्वयक श्री त्रिपाठी द्वारा प्रातः 7.40 बजे से ग्राम महुआटोला पहुंचकर शाला का भ्रमण किया गया। शाला प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम संपर्क कर आया हूॅ। प्रभारी के पहुंचने के पूर्व शाला खुली पाई गई, 04 बच्चे उपस्थित थे। मा.शा. भसूडा में श्री मुमताज खान ग्राम सम्पर्क कर बच्चों के साथ शाला में आये। श्री राकेश कुमार कोरी एवं राकेश कुमार गुप्ता शाला में उपस्थित मिले वही श्रीमती राज कुमारी कोरी प्रातः 8.20 पर शाला में विलम्ब से उपस्थित हुई। श्रीमती राज कुमारी कोरी अपने पति श्री संतोष कोरी के साथ उपस्थित हुई। श्री संतोष कोरी शा.उ.मा.वि. सिंहपुर में वरिष्ठ अध्यापक है। श्री कोरी भी अपनी पदांकित शाला में एक घंटे विलम्ब से उपस्थित हुये। श्री जगदीश चन्द्र वाक्तरीय 16 अप्रैल 2018 से अनुपस्थित है। दिनांक 16 एवं 17 को सी.एल. दर्ज पाई गई शेष कालम खाली पाये गये। मा.शा. सिंहपुर में 12 शिक्षकों में से 07 शिक्षक अवकाश पर पाये गये। श्रीमती सविता साहू सहा. अध्या. प्रातः 9.10 बजे शाला मंे उपस्थित हुई। श्री अब्दुल हकीम की ड्यूटी बी.एल.ओ. में लगी है वे भी विलम्ब से शाला में उपस्थित हुये। प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सिंहपुर द्वारा एक साथ 07 शिक्षकांे का अवकाश स्वीकृत किया गया।

    उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान मा.शा. किशनपुर मंे 07 मंे से 3 शिक्षक अवकाश में पाये गये मा.शा. देवपुर मंे भी 02 शिक्षिकाएं अवकाश में पायी गई। प्राथमिक शाला देवपुर में शिक्षक बच्चों को अध्यापन कराते पाये गये। एम.डी.एम. व्यवस्था खराब पायी गई। नरहर बाबा स्वसहायता समूह द्वारा मीनू अनुसार भोजन नही दिया जा रहा है। मा.शा. देवपुर विद्यालय में पेडों को लगाया जाकर उनकी अच्छी सुरक्षा की गई तथा विद्यालय के कक्षों को शैक्षिक दृष्टि से उत्कृष्ट रुप से तैयार किया गया साथ ही बच्चों को न्यूज पेपर भी पढने के लिये उपलब्ध कराये जा रहे हैं। मा.शा. शहपुरा मंे शाला परिसर में सधन वृक्षारोपण किया गया है। शहपुरा में लम्बे समय से श्री पवन रैकवार निर्वाचन कार्य में संलग्न पाये गये। मध्यान्ह भोजन में माडादेवी स्व सहायता समूह शहपुरा द्वारा अच्छा भोजन नही दिया जा रहा है। ऐसी शिकायत बच्चों द्वारा की गई। निरीक्षण समय बच्चे चावल और आलू की सब्जी खाते पाये गये जबकि मीनू अनुसार पुलाव, चावल मिलना चाहिये था। प्रा.शा. सलैया उत्तर की दोनों शालाये प्रातः 11.20 पर बन्द मिली तथा प्रातः 11.35 पर कल्याणपुर की भी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाये बन्द पायी गई। विलम्ब से आने वाले शिक्षकों तथा बन्द शाला के सभी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
समाचार क्रमांक 249-1167

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति