’’किसान कल्याण दिवस’’ मनाया जाएगा 2 मई को

पन्ना 23 अप्रैल 18/जिले में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत दिनांक 2 मई को ’’किसान कल्याण दिवस’’ का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी पांचों विकासखण्डों में ’’किसान कल्याण दिवस’’ के उपलक्ष्य में किसान कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशालाएं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होंगी। कार्यशालाओं में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन के साथ-साथ कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के वैज्ञानिकों की भी भागीदारी रहेगी।

    कार्यशालाओं में कृषकों को भारत सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानियां एवं बेस्ट एग्रीकल्चर प्रेक्टीसेज के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कृषि उत्पादन एवं कृषि आय बढ़ाने हेतु कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। कृषि से संबद्ध विभागों की योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की जाएगी। कृषक दिवस के आयोजन तैयारियों की समीक्षा हेतु दिनांक 25, 26 एवं 27 अप्रैल को विकासखण्ड स्तरीय बैठकों का आयोजन किया गया है। बैठकों में किसान कल्याण दिवस की तैयारियों की समीक्षा उप संचालक कृषि द्वारा की जाएगी।

    जिले के कृषकों को सूचित किया जाता है कि वे 2 मई 2018 को विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले किसान कल्याण दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर कृषि संबंधित योजनाआंे की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 214-1132

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति