कलेक्टर ने मुख्यालय पर न रहने वालीं एएनएम की ली क्लास पदस्थापना स्थल पर निवास करने की सख्त हिदायत दी

पन्ना 26 अप्रैल 18/गर्भवती माताओं एवं खून की कमी वाली महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों की देखरेख में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिले में कुपोषण की समस्या के बावजूद कई एएनएम द्वारा पदस्थापना स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास नही करने के प्रकरण प्रकाश में आ रहे थे। इस पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा को जांच कर ऐसी सभी एएनएम की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन सभी एएनएम की बैठक आयोजित करते हुए क्लास ली गयी।

     बैठक में उन्होंने एएनएम को उनके लिए निर्धारित सभी कार्य दायित्वों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आप लोगों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। सात दिवस के अन्दर अपनी पदस्थापना स्थल पर मुख्यालय बनाकर निवास करना प्रारंभ करें। जिससे उप स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों की गर्भवती माता, कुपोषित बच्चों तथा खून की कमी वाली महिलाओं को उचित सेवा समय पर प्रदान की जा सके। इस अवधि के बाद भी यदि एएनएम का मुख्यालय में रहकर ड्यूटी करना नही पाया गया तो संबंधित के विरूद्ध से पृथक करने अथवा अवैतनिक करने जैसी कार्यवाहियां की जाएंगी। महिला बाल विकास विभाग के सत्यापन के बाद जिले की 65 एएनएम का मुख्यालय में निवास नही करना पाया गया था। जिनमें से बैठक में 49 एएनएम उपस्थित रही। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती ज्योति मण्डलोई सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।   
समाचार क्रमांक 250-1168

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति