जिले में 100 क्विंटल केले का हुआ उत्पादन
पन्ना 24 अप्रैल 18/सहायक संचालक उद्यान श्री महेन्द्र मोहन भट्ट ने बताया है कि भारत में भुसावल का केला मशहूर है जबकि मध्यप्रदेष में बुरहानपुर, खण्डवा, खरगोन केले की खेती के लिये जाने जाते है। उन्होंने बताया कि पन्ना जिले में वर्ष 2017-18 में 100 क्विंटल केले का उत्पादन हुआ है। कृषक रामभगत कुषवाहा गुखौर, नारायण चैरसिया पटना तमोली, शरण गोपाल सिंह पिपरिया के यहाॅ जी-9 टिषू कल्चर प्रजाति का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। जबलपुर एवं इन्दौर के व्यापारियों से विक्रय की व्यवस्था की जा रही है। पटना तमोली के किसान श्री बृजमोहन चैरसिया ने सहायक संचालक उद्यान श्री भट्ट से सम्पर्क कर विपणन संबंधी समस्याओं के बारे में बताया। इस संबंध में श्री भट्ट ने किसानोें को अष्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही केले की फसल को पकाने के लिये रायपनिंग चेम्बर प्लान्ट की व्यवस्था की जायेगी, जिसके बाद किसान किसान भाई अपना उत्पादन क्षेत्रीय स्तर पर भी सप्लाई कर सकेंगे।
समाचार क्रमांक 231-1149
समाचार क्रमांक 231-1149
Comments
Post a Comment