तहसील अन्तर्गत स्थापित मंदिरों की जानकारी बेवसाइट में फीड कराएं
पन्ना 27 अप्रैल 18/प्रभारी अधिकारी (धर्मार्थ) ने बताया है कि 30 अप्रैल 2018 को आहूत राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान तहसील अन्तर्गत स्थापित मंदिरों से संबंधित चर्चा की जाएगी। उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा है कि तहसील अन्तर्गत स्थापित समस्त मंदिरों की जानकारी धर्मास्व विभाग की बेवसाइट में फीड कराएं। संबंधित जानकारी निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर तथा मंदिर से संबंधित पंजी सहित अनुभाग अन्तर्गत तहसील के तहसीलदार, नायब नाजिर एवं हल्का पटवारी के साथ 30 अप्रैल को आहूत बैठक में उपस्थित रहें।
समाचार क्रमांक 257-1175
Comments
Post a Comment