प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का लगातार भ्रमण जारी
पन्ना 25 अप्रैल 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा 25 अप्रैल 2018 को जनशिक्षा केन्द्र देवेन्द्रनगर, बमुरी, अहरीटोला, जिगदहा, गोल्ही मुडिया, गोल्ही गढिया, गोल्ही पाठक, नुनाही की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गुनौर विकासखण्ड की मानिकपुरकला, कठवरिया, माल्हन, नयागांव, आदिवासी बस्ती जूडी, पिपरिया, पिछडा बस्ती रुन्ध तथा रुन्ध की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाआंे का निरीक्षण किया।
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि प्राथमिक शाला बमुरी में श्रीमती अमिता जयसवाल के अतिरिक्त सभी शिक्षक 8.20 पर उपस्थित मिले। श्रीमती जयसवाल एक फरवरी 2015 से लगातार अनुपस्थित हैं इनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। अहरीटोला में हुकुम बाई वर्मा अनुपस्थित मिली। प्रा.शा. जिगदहा 8.15 पर बन्द पाई गई वही मा.शा. मंे श्री गोविन्द चैरसिया एवं श्री कंुज बिहारी गर्ग उपस्थित मिले जबकि प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये। उ.मा.वि. जिगदहा में भी अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित मिले जिन्हंे एस.सी.एन. जारी किया गया। गोल्ही पाठक में श्री रामचरण द्विवेदी का अवकाश स्वीकृत किया जाना पाया गया वही शशि शेखर पाठक अनुपस्थित पाये गये। प्रा.शा. माल्हन में श्री रमेश कुमार पाण्डेय सहा. अध्या. अनुपस्थित मिले। 11.25 पर प्रा.शा. एवं मा.शा. नयागांव बन्द मिले। शाला में उपस्थित ग्रामीणजनों द्वारा बताया गया कि आज प्रा.शा. एवं मा.शा. विद्यालय खोला ही नही गया है जबकि मा.शा. में तीन शिक्षक श्री धनीराम चैरसिया, श्री रमाकान्त पाण्डेय, श्री राजाबाई वर्मा कार्यरत है, तीनांे अनुपस्थित पाये गये। वही प्रा.शा. मंे श्रीमती मीरा शर्मा, श्री रामविश्वास तिवारी अनुपस्थित पाये गये।
उन्होंने बताया कि प्रा.शा. नई आदि. बस्ती जूडी में श्री विनोद कुमार मिश्रा हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाये गये। मा.शा. पिपरिया में श्री आनन्द कुमार वर्मा श्री नेताराम चैबे अनुपस्थित पाये गये जबकि संलग्नीकृत शिक्षक श्री वेद प्रकाश द्विवेदी शाला बंद कर जाते पाये गये यहां एम.डी.एम. नही बनाया जाता है। अप्रैल माह में एक भी दिन एम.डी.एम. नही बना। इसी प्रकार अहरीटोला मे 20.3.2018 से एम.डी.एम. बन्द पाया गया। प्रा.शा. पिछडा बस्ती रुन्ध, जनशिक्षा केन्द्र पटनातमोली मंे श्रीमती अर्चना सिंह लोधी संविदा वर्ग-3 24 मार्च से लगातार अनुपस्थित है। मा.शा. रुन्ध के सहा.शिक्षक श्री रामाधीन चैधरी हस्ताक्षर कर अनुपस्थित पाये गये। बालिका छात्रावास सलेहा मे दर्ज 43 बच्चियों के विरुद्ध 25 बच्चियां उपस्थित पायी गई। समस्त अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र रक्सेहा द्वारा अपने जनशिक्षा केन्द्र अन्तर्गत आने वाली शालाआंे का निरीक्षण किया गया। जिसमें 7.40 पर प्रा.शा. हरदुआ श्री श्रीमती रश्मि खरे सहा. अध्या. अनुपस्थित पाई गई। प्रा.शा. नई बस्ती में श्रीमती राखी सेन एवं श्री रविकान्त रैकवार 7.45 पर अनुपस्थित पाई गई। प्रा.शा. तलैयापुरा 7.50 पर बंद पाई गई। शाला की शिक्षिका श्रीमती चित्रा कुशवाहा सहा. अध्यापक एवं श्री शिवचरण कोरी अध्यापक अनुपस्थित रहे। प्रा.शा. कुर्मीटोला 8.00 बन्द पाई गई। प्रा.शा. ठाकुरनपुरा 8.05 पर बन्द पाई गई एवं श्रीमती रीनापाल सहा. अध्यापक एवं श्रीमती शिखा सरकार सहा. अध्या. अनुस्थित पाये गये। प्रा.शा. गोडनटोला अहिरगवां समय 8.30 पर बन्द पाई गई एवं कार्यरत शिक्षक श्रीमती शकुन्तला अहिरवार सहा. अध्या. एवं श्रीमती रुचिका मिश्रा सहा. अध्या. अनुपस्थित पाई गई।
समाचार क्रमांक 239-1157
Comments
Post a Comment