आयुष्मान भारत योजना-शुभारम्भ 15 अगस्त 2018 से ग्राम सभाओं में 30 अप्रैल को किया जाएगा वाचन सूची में शामिल परिवार जहां नये सदस्य (जन्म/पुत्रवधु) आए हों, अद्यतन करवाएं जानकारी आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख तक का बीमा कवर

आयुष्मान योजना के लिए पात्रता
उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत केवल वही लोग लाभ ले सकते हैं जिनका नाम आर्थिक, सामाजिक एवं जातीय जनगणना-2011 के अंतर्गत रजिस्टर हो। इसके अतिरिक्त वांछित श्रेणी व असंगठित श्रमिक परिवार लाभ ले सकते हैं। एसएमआईडी समग्र आई डी होना आवश्यक है। अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए यह आवश्यक है की व्यक्ति का स्वयं का पहचान पत्र उसका परिवार समग्र आई डी उसके पास हो। इसके अतिरिक्त व्यक्ति का आधार कार्ड उसके परिवार आईडी से भी लिंक होना चाहिये। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह व्यक्ति इस सुविधा से वंचित रह जायेगा। योजना का खर्च केंद्र और राज्य मिलकर उठाएंगे। इस योजना को लागू करवाने का जिम्मा राज्यों का होगा।
कैशलेश होगी यह योजना
यह योजना इंश्योरेंस मॉडल पर काम करेगी और पूरी तरह कैशलेस होगी। इसका मतलब यह है कि जो भी आयुष्मान योजना के तहत बीमित व्यक्ति है उसे अपने इलाज का खर्च नहीं देना होगा। पांच लाख रुपए प्रति वर्ष, प्रति परिवार अधिकतम तक का खर्च उसे सरकार की तरफ से आसानी से मिल जायेगा। इसमें 1370 बीमारियां चिन्हित की गई जिनके पैकेज निर्धारित है।
अस्पताल जाकर क्या करना होगा ?
मरीज को अस्पताल में भर्ती होने के बाद अपने बीमा दस्तावेज देने होंगे जिसके आधार पर अस्पताल इलाज के खर्च के बारे में बीमा कंपनी को सूचित कर देगा और बीमित व्यक्ति के दस्तावेजों की पुष्टि होते ही इलाज बिना पैसे दिये हो सकेगा। (नोटः चिकित्सा बीमा की सुविधा इसी प्रक्रिया से निजी अस्पतालों में मिलती है।)
इलाज कहां कराना होगा ?
इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि अधिमान्य निजी अस्पतालों में भी इलाज करा सकेगा। निजी अस्पतालों को इस योजना के साथ जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस वृहद योजना से निजी अस्पतालों को भी लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि पैसे की कमी के चलते काफी लोग सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही जाते थे जोकि अब निजी अस्पतालों में भी जा सकेंगे। साथ ही यह योजना सरकारी अस्पतालों पर बढ़ती भीड़ का दबाव भी शायद कम कर पायेगी। 30 अप्रैल 2018 को इस योजना का ग्राम सभा में पंचायत सचिव द्वारा वाचन किया जायेगा, तथा पात्र परिवारो के नामों का भी वाचन होगा।
जिले में ग्राम स्तर से एसईसीसीस डाटा में सम्मिलित परिवारों की सूचि 01 मई से 07 मई तक अद्यतन की जायेगी। उससे पहले दिनांक 30 अप्रैल से 7 मई तक आशा द्वारा उक्त परिवारों का सर्वे और एएनएम, सुपरवाइजर, पंचायत सचिवों द्वारा सर्वे का प्रमाणीकरण किया जावेगा। जिसमें परिवार में शामिल नए सदस्यों का नाम जोड़ा जाएगा। साथ ही उनका मोबाइल नंबर और परिवार एसएसएमआईडी दर्ज किया जायेगा। यह कार्य स्वास्थ्य और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने इस सूची में शामिल ऐसे परिवार जिनके घर नए सदस्य जैसे जन्म/पुत्रवधु आयी हो अपने परिवार की जानकारी अद्यतन अवश्य करवाएं।
समाचार क्रमांक 234-1152
आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 15 अगस्त 2018 से किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर साल में दिया जाएगा। अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत साल में 30,000 रुपये का बीमा कवर ही मिलता था। इस लिहाज से यह बड़ा इजाफा है।
Comments
Post a Comment