विद्यालयों में यातायात नियमों की दी गई जानकारी
पन्ना 27 अप्रैल 18/पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के आदेशानुसार यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह (23 से 30 अप्रैल तक) चलाया जा रहा है। इसी क्रम श्री रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक पन्ना एवं श्री बी. के. एस. परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार जन जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह के पॉंचवे दिन सूबेदार ज्योति दुबे थाना प्रभारी यातायात पन्ना द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, एक्सीलेन्स विद्यालय, मनहर विद्यालय, लिस्यू आनंद विद्यालय में सडक सुरक्षा के संबंध में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके अलावा नुक्कड़ नाटक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सावधानी एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई। पन्ना नगर में चटर्जी मार्ग, महेन्द्र भवन तिराहा, गांधी चैक, कोतवाली तिराहा पर वाहन चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने की समझाईश देकर सडक सुरक्षा के संबंध में स्टीकर लगाये गये। यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत अजयगढ जनपद में भी 26 अप्रैल को प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई साथ ही बताया गया की सड़क पर सावधानी से चलें। यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 10 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की गई।
समाचार क्रमांक 262-1180
Comments
Post a Comment