
पन्ना 23 अप्रैल 18/प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी अभियान चलाकर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। असंगठित श्रमिकों को उनके हितलाभ मिल सके इसके लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं लायी गयी हैं। इन योजनाओं का लाभ पात्र एवं पंजीकृत असंगठित श्रमिक ही उठा सकेंगे। असंगठित श्रमिक पंजीयन के अन्तर्गत जिले में अब तक कुल 2 लाख 86 हजार 675 श्रमिकों के आॅनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जिसमें से जनपद पंचायत पन्ना अन्तर्गत 63639, जनपद पंचायत शाहनगर में 55403, जनपद पंचायत अजयगढ़ में 58543, जनपद पंचायत पवई में 54019 तथा जनपद पंचायत गुनौर में 43462 श्रमिकों के पंजीयन दर्ज किए गए हैं। इसी तरह नगरपालिका पन्ना द्वारा 2904, नगर परिषद पवई द्वारा 2239, नगर परिषद अमानगंज द्वारा 2003, नगर परिषद ककरहटी द्वारा 1192, नगर परिषद देवेन्द्रनगर द्वारा 1208 तथा नगर परिषद अजयगढ द्वारा 2063 श्रमिकों के पंजीयन कराए गए हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शेष रह गए पात्र असंगठित श्रमिकों से संबंधित जनपद अथवा नगरीय निकाय के माध्यम से अपने पंजीयन शीघ्र कराने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 222-1140
Comments
Post a Comment