कालिदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित होंगी प्रतियोगिताएं
पन्ना 25 अगस्त 18/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा उज्जैन मंे संस्कृत भाषा के विकास हेतु राज्य स्तरीय कालिदास समारोह का आयोजन किया जाना है। विद्यालयीन छात्र/छात्राओं के लिए शाला स्तर, जिला विकासखण्ड स्तर तथा संभाग स्तर पर चित्रांकन श्लोक पाठ एवं नृत्य नाटिका प्रतियोगिता के उपरांत चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय कालिदास समारोह में सहभागिता करते हैं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कालिदास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रतियोगिताएं शाला स्तर पर 24 अगस्त को, विकासखण्ड स्तर पर 6 एवं 7 सितंबर 2018, जिला स्तर पर 15 अक्टूबर, संभाग स्तर पर 26 अक्टूबर तथा राज्य स्तर पर 6 एवं 8 दिसंबर 2018 को आयोजित की जाएंगी। कालिदास समारोह के स्तरवार आयोजन स्थल व नोडल अधिकारी इस प्रकार होंगे। शाला स्तर पर संस्था प्रधान, विकासखण्ड स्तर पर प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि., जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में शा आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना प्रथम स्थान प्राप्त चयनित प्रतिभागी क्रमशः शाला से विकासखण्ड स्तर पर, विकासखण्ड से जिला स्तर पर, जिला स्तर से संभाग स्तर पर और संभाग स्तर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होंगे। श्लोक वाचन प्रतियोगिता 3 मि., नृत्य नाटिका 15 मि., व चित्रांकन 60 मि. का होगा। श्लोक वाचन में प्रतिवर्ग से एक प्रतिभागी एवं नृत्य नाटिका में साजिन्दा सहित प्रतिवर्ष से 12 सदस्य रहेंगे। चित्रांकन में जिला स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त प्रविष्टि दल प्रभारी के साथ जाएगी। चित्रांकन का प्रभारी छात्र नही जाएगा। समस्त प्रतियोगिताओं में म0प्र0 स्कूल शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के बच्चे भाग ले सकेंगे। कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 व वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी जो इस प्रकार है। चित्रांकन में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1000 रूपये एवं तृतीय स्थान पर प्रतिभागी को 500 रूपये तथा नृत्य नाटिका के प्रतिभागियों को कुल राशि प्रथम स्थान पर 15000 रूपये, द्वितीय स्थान पर 10000 रूपये व तृतीय स्थान पर 5000 रूपये पुरस्कार दिए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्त शासकीय/अशासकीय मा.शा. हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में उक्तानुसार अनिवार्यतः प्रतियोगिता आयोजित कराने के बाद उसके फोटो व लिखित प्रतिवेदन प्रतियोगिता सम्पन्न होने के 02 दिवस के अन्दर संबंधित प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया है। जिला स्तर पर यह प्रतियोगिताएं निर्देशानुसार सम्पादित कराने का दायित्व श्री रामप्रकाश शुक्ल सहायक संचालक के मार्गदर्शन में सुश्री मीना मिश्रा व्याख्याता हाल कार्यालयीन को सौंपा गया है। इससे संबंधित कोई भी जानकारी मोबाईल नम्बर 9424600213 पर प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 343-2594
Comments
Post a Comment