गुमशुदा बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम घोषित
पन्ना 27 अगस्त 18/पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम अथवा अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए ईनाम की राशि घोषित की है। यह ईनाम की राशि बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी में सहयोग एवं संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी कराने में सहयोग देने वालों को दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार शाहनगर थाना क्षेत्र से सुडौर निवासी कु. रेखा उम्र 17 वर्ष प्रकरण में संदेही प्रवीण कुमार राय निवासी सुडौर, कु. अंजना उम्र 17 वर्ष निवासी लमतरा प्रकरण में सतीश पिता नत्थू गुप्ता उम्र 28 साल निवासी लमतरा तथा कु. रविता उम्र 16 साल निवासी बोरी प्रकरण में मुकेश पिता संतोष साहू एवं संतोषी पिता फग्गू साहू पर 4-4 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी है।
इसी प्रकार कु. रीना उम्र 16 साल निवासी पिपरियारघुनाथ, बालक संदीप कुमार उम्र 17 साल निवासी परस्वारा इन दोनों प्रकरणों के आरोपी अज्ञात है। इन दोनों प्रकरणों में गुमशुदा की दस्तयाबी मंे सहयोग करने वाले को 2-2 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार थाना सुनवानी से कु. गीता चैधरी उम्र 18 वर्ष निवासी सुनवानी प्रकरण में आरोपी अज्ञात है। इस प्रकरण में भी गुमशुदा की दस्तयाबी में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति को 2 हजार रूपये का ईनाम दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण पर पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम होगा। इस निर्णय के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में अपीलीय कार्यवाही नही की जा सकेगी।
समाचार क्रमांक 348-2599
Comments
Post a Comment