आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों की होगी भर्ती

पन्ना 27 अगस्त 18/जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न आंगनवाडी केन्द्रों में रिक्त पडे कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओं के पदों की भर्ती संबंधी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। इन पदों के लिए आंगनवाडी केन्द्र वाले ग्राम की निवासी कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कार्यकर्ता के लिए तथा उसी गांव की कक्षा 5 उत्तीर्ण महिला सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। 

उन्होंने बताया कि पवई परियोजना में आंगनवाडी कार्यकर्ता के ग्राम केमुरिया, बुधेडा, उमरिया, उरदानी, उमरहट, बिरसिंहपुर-अ, बनौली-ब, परियोजना गुनौर अन्तर्गत गंज, लूका, नचने, सलेहा, पगरा-2, मडैयन, पायक, गुनौर, कटरा-2, बंधूर, असौनी, पटनाकला, जूडीतपे, द्वारी, सुंगरहा, टौराह, हिनौती-1 मंे कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। इसी प्रकार अजयगढ़ परियोजना अन्तर्गत सुकवाहा, पडरहा-2, छतैनी, पाण्डेयपुरवा, तरौनी-2, हीरापुर, अजयपाल वार्ड क्र. 7, भवानीपुर-2 एवं भानपुर में कार्यकर्ता के पद रिक्त है। पन्ना ग्रामीण परियोजना में मुटवाकला, ललार, बडागांव-2, विक्रमपुर, बिलखुरा तथा शाहनगर परियोजना में ग्राम ताला में कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं जिन्हें भरे जाने की कार्यवाही की जा रही है। 
समाचार क्रमांक 353-2604

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति