जनजातीय विभाग की य¨जनाअ¨ं का कम्प्यूट्ररीकरण
पन्ना 27 अगस्त 2018/ प्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहिय¨ं के प्र¨फाईल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स आॅट¨मेशन सिस्टम के अंतर्गत किया गया है।
इस एप के उपय¨ग से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय य¨जनाअ¨ं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिये अपने म¨बाइल फ¨न के माध्यम से अपना प्र¨फाईल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय छात्र-छात्राअ¨ं क¨ राष्ट्रीय स्तर की संस्थाअ¨ं - जे.ई.ई., नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए क¨चिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा य¨जना संचालित की जा रही है। इस य¨जना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। य¨जनाअ¨ं के कम्प्यूट्रीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना आॅनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्यवाही, कार्यालय¨ं में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
समाचार क्रमांक 355-2606
Comments
Post a Comment