ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

पन्ना 04 सितंबर 18/डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन में जागृति युवा मंच समिति शाहनगर द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए ग्रामों में एक साझा प्रयास के माध्यम से पीएलए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम में गर्भवती, धात्री, किशोरियों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं को बैठकों में शामिल कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होने वाली समस्याओं के बारे में पहचान करना, उन समस्याओं की प्राथमिकता तय करना तथा समस्याओं की प्राथमिकता के उपरांत उन समस्याओं का निदान किस तरह हम कर सकते हैं इस बारे में ग्राम स्तर पर बैठकों में चर्चा कर महिलाओं को समझ बनायी जा रही है।साथ ही ग्राम स्तर पर दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में उनको जानकारी प्रदान करना एवं नवजात शिशुओं के पूर्ण टीकाकरण कराने एवं बच्चों में होने वाली बिमारियों के बारे में समझ बनाना है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए समुदाय को तैयार करना कि शासन द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में समुदाय को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराना है। जिससे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी पूर्ण सुविधाएं का लाभ उपलब्ध कराया जा सकें तथा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकें।

    पीएलए बैठकों को ग्राम स्तर पर 22 माह में 22 बैठकों का आयोजन किया जाना हैं। पीएलए बैठक को प्रथम चरण में बैठक संख्या 01 में घोडें के खेल के माध्यम से समुदाय को यह समझाने का प्रयास कराया जाता है कि हमंे सरकार के साथ मिलकर काम करना है ना कि सरकार पर बोझ बनना हैं। बैठक संख्या 02 में कदम के खेल के माध्यम से यह समुदाय की महिलाओं को समझाया जाता है कि सुविधाओं से वंचित महिलाओं को किस प्रकार हमें उन्हें उस सुविधाओं का लाभ दिलाना है। बैठक संख्या 03 मंे चित्र कार्ड के माध्यम से महिलाओं को यह समझाया जाता है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कौन-कौन सी समस्या होती है और उनकी पहचान किस प्रकार करते हैं तथा प्राथमिकता तय करते हैं। साथ ही बैठक संख्या 04 में शिशु से संबंधी समस्याओं को पहचान करते हैं और उनकी प्राथमकिता तय करते हैं तथा बैठक संख्या 05 में बैठक संख्या 03 और 04 की समस्याओं के कारण समुदाय को क्या हानि हो रही है यह समझाने का प्रयास किया जाता है। बैठकों का आयोजन ग्राम स्तर पर आशा सहयोगी और आशा के माध्यम से कराया जा रहा है। पीएलए कार्यक्रम जिले के दो विकासखण्डों शाहनगर एवं गुनौर में संचालित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में आशा सहयोगी, आशा एवं ग्राम की सक्रिय महिला सेहत सखी की एक टीम बनाकर ग्राम की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। डाॅ. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा एवं जागृति युवां मंच समिति शाहनगर को कार्यक्रम की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
समाचार क्रमांक 51-2739

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति