ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

पीएलए बैठकों को ग्राम स्तर पर 22 माह में 22 बैठकों का आयोजन किया जाना हैं। पीएलए बैठक को प्रथम चरण में बैठक संख्या 01 में घोडें के खेल के माध्यम से समुदाय को यह समझाने का प्रयास कराया जाता है कि हमंे सरकार के साथ मिलकर काम करना है ना कि सरकार पर बोझ बनना हैं। बैठक संख्या 02 में कदम के खेल के माध्यम से यह समुदाय की महिलाओं को समझाया जाता है कि सुविधाओं से वंचित महिलाओं को किस प्रकार हमें उन्हें उस सुविधाओं का लाभ दिलाना है। बैठक संख्या 03 मंे चित्र कार्ड के माध्यम से महिलाओं को यह समझाया जाता है कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कौन-कौन सी समस्या होती है और उनकी पहचान किस प्रकार करते हैं तथा प्राथमिकता तय करते हैं। साथ ही बैठक संख्या 04 में शिशु से संबंधी समस्याओं को पहचान करते हैं और उनकी प्राथमकिता तय करते हैं तथा बैठक संख्या 05 में बैठक संख्या 03 और 04 की समस्याओं के कारण समुदाय को क्या हानि हो रही है यह समझाने का प्रयास किया जाता है। बैठकों का आयोजन ग्राम स्तर पर आशा सहयोगी और आशा के माध्यम से कराया जा रहा है। पीएलए कार्यक्रम जिले के दो विकासखण्डों शाहनगर एवं गुनौर में संचालित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम में आशा सहयोगी, आशा एवं ग्राम की सक्रिय महिला सेहत सखी की एक टीम बनाकर ग्राम की महिलाओं के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। डाॅ. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर डाॅ. ज्ञानेश मिश्रा एवं जागृति युवां मंच समिति शाहनगर को कार्यक्रम की निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
समाचार क्रमांक 51-2739
Comments
Post a Comment