प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) योजना के लाभ से वंचित पात्र मोबाईल नम्बर पर करें सम्पर्क

पन्ना 28 अगस्त 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल श्री ओ.पी. सोनी ने पन्ना जिले के समस्त निवासियों से कहा है कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना सहज बिजली योजना हर घर सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिए गए हैं। जिसमें पन्ना संभाग के समस्त वितरण केन्द्रों पन्ना शहर, पन्ना ग्रामीण, देवेन्द्रनगर, सलेहा, पवई, अमानगंज, सिमरिया, शाहनगर, रैपुरा, अजयगढ़, गुनौर के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामों (ऐसे ग्रामों को छोडकर जिनमें विद्युतीकरण हेतु आवेदन वन विभाग में लंबित हैं) के समस्त घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय कर दिए गए हैं।    

    उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत के अन्तर्गत किसी भी ग्राम का कोई भी इस योजना के लाभ से वंचित रह गया हो, तो तत्काल वितरण केन्द्र कार्यालय या इस कार्यालय को अवगत कराएं। ताकि उन घरों में में भी इस योजनान्तर्गत तत्काल विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया जा सके।

    उन्होंने कहा है कि इस योजना से संबंधित शिकायत हेतु के.के. पटैरिया क.नि. (पन्ना शहर) के मो.नं. 9425929126, नीरेश उईके क.नि. (पन्ना शहर) के मो.नं. 7746957814, विनोद सक्सेना क.नि. (पन्ना ग्रामीण/देवेन्द्रनगर) के मो.नं. 9425613840 तथा आशीष खरे क.नि. (सलेहा) के मो.नं. 9425613842 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार बी.एल. गुप्ता क.नि. (पवई) के मो.नं. 9893792603, प्रभात दुबे क.नि. (अमानगंज) के मो.नं. 9425613851, रवि सोनी क.नि. (सिमरिया) के मो.नं. 9425613844, विमल चन्द्र मिश्रा क.नि. (शाहनगर) के मो.नं. 9425613846, सतीश कुमार क.नि. (रैपुरा) के मो.नं. 9098352876, ए.के. निगम क.नि. (अजयगढ़) के मो.नं. 9425613845, ए.के. सिंह परिहार क.नि. (गुनौर) के मो.नं. 9425613841, आर.के. वर्मा सहा. अभि. (पन्ना शहर) के मो.नं. 6264753161, आर.के. शर्मा सहा. अभि. (उपसंभाग पवई) के मो.नं. 9425613847, सौरभ तिवारी सहा. अभि. (उपसंभाग पवई) के मो.नं. 9425613763 एवं ओ.पी. सोनी कार्यालय अभियंता (पन्ना संभाग) के मो.नं. 9425613839 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 374-2625

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति