विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2019-20 जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज

उन्होंने कहा है कि प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने साथ दो कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक कर्मचारी जो मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर निकाय स्तर पर प्रशिक्षण दे सके को अपने साथ लाएंगे। जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनर्स जनपद/नगरीय निकाय स्तर पर तकनीकी सहायता दलों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे एवं विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना तैयार कराने में सहयोग करेंगे। विभागीय अधिकारी विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना अन्तर्गत प्राप्त गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक 369-2620
Comments
Post a Comment