नम्बर 51969 पर एसएमएस भेजते ही मिलेगी मतदाता होने की जानकारी

पन्ना 27 अगस्त 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताअ¨ं क¨ निर्वाचन संबंधी जानकारी जैसे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं नाम, क्षेत्र का नाम, मतदाता का नाम, नातेदार के नाम की जानकारी 51969 नम्बर पर भेजने पर प्राप्त ह¨ सकेगी। इसके लिये डच् ढैचंबमझ म्च्प्ब् ढैचंबमझम्चपब छनउइमत टाईप कर 51969 पर एसएमएस भेजना ह¨गा। इस सुविधा से मतदाताओं को 31 जुलाई 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में अपने मतदाता होने एवं मतदान केन्द्र की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 1950 पर काॅल किया जा सकता है अथवा ूूूण्दअेचण्पदए बमवउंकीलंचतंकमेीण्दपबण्पद या जिले की अधिकृत वेबसाईट पर सम्पर्क किया जा सकता है।  
समाचार क्रमांक 361-2612

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति